जमशेदपुर: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में यातायात और सड़क सुरक्षा पर बैठक हुई। इसमें वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, घाटशिला एसडीएम सुनील चंद्र, धालभूम एसडीएम चंद्रजीत सिंह, ट्रैफिक डीएसपी नीरज, एसडीपीओ अजीत कुजूर, डीएसपी हेडक्वार्टर भोला प्रसाद सहित कई विभागों के अधिकारी और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक में चर्चा हुई कि दुर्गापूजा और त्योहारों के दौरान शहर और बाजार इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या न हो। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मानगो ब्रिज पर सुचारू यातायात के लिए डीटीओ, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस संयुक्त निरीक्षण करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए प्रमुख चौक-चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ भी अभियान चलाने का आदेश दिया गया।
समीक्षा में सामने आया कि अगस्त महीने में जिले में 18 सड़क हादसे हुए। इनमें 10 लोगों की मौत हुई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। अधिकांश मामले यातायात नियमों की अनदेखी और सुरक्षा मानकों का पालन न करने के कारण सामने आए।
डीसी ने कहा कि बिना हेल्मेट पेट्रोल न देने का नियम कड़ाई से लागू होगा। उन्होंने सभी प्रवर्तन एजेंसियों को नियमित और प्रभावी अभियान चलाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि हिट एंड रन के लंबित मामलों का निपटारा जल्द किया जाए। इंश्योरेंस कंपनियों से लंबित दावों को इस महीने के भीतर सेटल कराने और पीड़ित परिवारों को समय पर मुआवजा दिलाने का आदेश दिया गया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिले में ड्रग्स पर शिकंजा कसने की तैयारी, स्कूल-कॉलेज के आसपास सख्त निगरानी