
गम्हरिया : गम्हरिया थाना के पास से ऊषा मोड़ तक सर्विस रोड पर काफी संख्या में भारी वाहन सड़क किनारे खड़े कर व्यवसायिक उपयोग किये जाने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने की वजह से रोजाना वाहनों से टकराकर लोग घायल हो रहे हैं. साथ ही सड़क जाम की स्थित बन जाती है. लोगों ने सर्विस रोड में खड़ी गाड़ियों को शीघ्र हटाकर सर्विस रोड को मुक्त करने की मांग प्रशासन से की है. अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी. लोगों ने बताया कि कुछ कंपनियों द्वारा सर्विस रोड को सर्विस सेंटर के रूप में उपयोग किया जा रहा है. इससे उक्त जगह पर रोजाना सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है. इसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : S. E. Railway: खड़गपुर रेल मंडल को मिला नया वाणिज्य प्रबंधक, निशांत कुमार ने संभाली कमान