
पटमदा: धालभूम की एसडीएम शताब्दी मजूमदार ने बोड़ाम प्रखंड के बेलडीह पंचायत का दौरा किया. इस दौरान पंचायत भवन में योजनाओं से संबंधित दस्तावेजों का जांच किया. वही मनरेगा से जुड़े योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. पंचायत फंड से निर्मित योजनाओं का भी निरीक्षण किया. एसडीएम ने सभी विभागों की समीक्षा की. बोड़ाम में लावजोड़ा पीएचसी का निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्द्श दिया. इस दौरान पंचायत की मुखिया, बीडीओ किकू महतो , पंचायत राज बीसी नीलम कुमारा, कल्याण पदाधिकारी सुधाकर महतो, सीआरपी मनोरंजन महतो,सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ेः Deoghar: जसीडीह में एक नाबालिग समेत आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार