
झाड़ग्राम: 79वें स्वतंत्रता दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 184 बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, झाड़ग्राम ने 2 से 15 अगस्त तक चलने वाली 14 दिन की कार्ययोजना तैयार की। इस योजना के तहत बटालियन की सभी कंपनियों — लबानी, कंकराझोर, जंगीपुर, बुरिझोर, औरंगाबाद, तामेंगलोंग व नेताजी बी.एड कॉलेज — ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
पैदल तिरंगा यात्रा 184 बटालियन मुख्यालय से शुरू होकर रघुनाथपुर, जामदा, बछुरडोबा, रेलवे कॉलोनी, कदमकानन, सिद्धूकनु पार्क रोड से होती हुई वापस मुख्यालय पहुँची। वहीं, बाइक तिरंगा यात्रा ने डियर पार्क रोड, अर्जुन डाहर, मोधुपुर, लाल बाजार, राजबांध, सेवायातन, राधानगर, तेतुलडागरा और शिव मंदिर रोड होते हुए पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का रंग बिखेरा।
9 अगस्त को जवानों के बीच “भारतीय संविधान और राष्ट्रीय ध्वज का महत्व” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें संविधान और तिरंगे की गरिमा पर चर्चा की गई।
अभियान का मकसद आसपास के ग्रामीण और शहरी इलाकों में राष्ट्रीय ध्वज का महत्व और देशभक्ति की भावना फैलाना है, ताकि हर नागरिक में एकता और अखंडता की भावना मजबूत हो।
इसे भी पढ़ें : Ranchi: अमेरिकी कृषि उत्पाद समझौते के विरोध में 13 अगस्त को देशभर में किसान प्रदर्शन करेंगे