Pitru Paksh 2025: पूर्वजों के पिंडदान के लिए गयाजी तैयार, आवास से स्वास्थ्य तक पुख्ता इंतज़ाम

Spread the love

गया:  गया में 6 सितंबर से पितृपक्ष मेला शुरू हो रहा है। इस बार देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। पिंडदान और तर्पण के लिए 45 वेदियां गया में और एक पुनपुन (पटना) में तय की गई हैं। इसके अलावा नौ प्रमुख तर्पण स्थल और कई सरोवर—जैसे ब्रह्म सरोवर, रामशिला, वैतरणी, सूर्यकुंड व प्रेतशिला—भी तैयार किए गए हैं।

ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था
जिला प्रशासन ने 64 सरकारी आवासों में 18,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की है। पर्यटन विभाग ने गांधी मैदान में 2,500 लोगों की क्षमता वाला टेंट सिटी भी बनाया है, जहाँ निःशुल्क ठहरने की सुविधा मिलेगी। यहाँ शौचालय, स्नानागार, पीने का पानी, रोशनी और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था है। यात्रियों के लिए गंगाजल की आपूर्ति भी होगी।

Advertisement

 

महाकुंभ जैसी सफाई
पूरे शहर को 4 जोन और 54 सेक्टर में बाँटकर सफाई की व्यवस्था की गई है। 30,000 अतिरिक्त सफाईकर्मी लगाए गए हैं। फल्गु नदी को साफ रखने के लिए ट्रैश क्लीनिंग बोट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाएं
पेयजल के लिए 299 हैंडपंप, 43 प्याऊ, 620 नल, 20 टैंकर और 4 वाटर एटीएम लगाए गए हैं।
70 स्वास्थ्य शिविर बनाए गए हैं, जिनमें 125 डॉक्टर और 178 पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे। गयाजी के अस्पतालों में कुल 245 से अधिक बेड श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित हैं। 12 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस और 5 मोबाइल मेडिकल टीमें भी तैयार हैं।

सुरक्षा और तकनीक का सहारा
मेला क्षेत्र में 49 हाईमास्ट, 3,500 स्ट्रीट लाइट और 7,500 तिरंगा रोप लाइट लगाई गई हैं।
श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए www.pinddaangaya.bihar.gov.in
वेबसाइट और “पिंडदान गया” मोबाइल ऐप बनाया गया है। इसमें आवास, स्वास्थ्य शिविर, वेदियाँ, घाट, बस स्टैंड और एटीएम तक की जानकारी उपलब्ध होगी।

 

 

इसे भी पढ़ें : Chandra Grahan 2025: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कल, जानिए आपकी राशि पर कैसा रहेगा प्रभाव

Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: बारिगोड़ा दुर्गा पूजा मैदान में भूमि पूजन, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि रहे शामिल

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  बारिगोड़ा दुर्गा पूजा मैदान में शुक्रवार दोपहर 1 बजे भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने…


    Spread the love

    Pitru Paksha 2025: पितरों को प्रसन्न करने के नियम – भोजन में भूल कर भी न बनाएं यह चीज़ें

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली:  पितृ पक्ष, जिसे श्राद्ध पक्ष या पितृ अमावस्या भी कहा जाता है, इस साल 7 सितंबर से 21 सितंबर तक मनाया जाएगा। इस पावन अवधि में…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *