पोटका: डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर घिरोल पंचायत के चेमाईजुड़ी गांव में कालोमती गोप से मुलाकात की गई। बीते सप्ताह की रात तेज बारिश और तेज हवा ने उनके घर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घर की दीवारें गिर गईं, जिससे परिवार बाल-बाल बचा। उस रात भी पीड़िता का परिवार घर के बरामदे में सो रहा था। प्रकृति के इस प्रकोप ने विधवा महिला को पूरी तरह बेघर कर दिया।
डालसा के पी एल वी चयन कुमार मंडल और छाकु माझी ने मौके पर जाकर स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने पीड़िता से अंचल अधिकारी पोटका के नाम एक आवेदन लिया, ताकि उसे आपदा मुआवजा दिलाया जा सके। त्वरित कार्रवाई करते हुए यह आवेदन अंचल अधिकारी के कार्यालय में जमा कर दिया गया।
क्षेत्रीय कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पीड़िता के आवेदन के आधार पर तुरंत जांच करें और रिपोर्ट अंचल अधिकारी को सौंपें। इससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि पीड़िता को समय पर उचित मुआवजा मिल जाए। मौके पर पीड़िता कालोमती गोप के साथ डालसा के पी एल वी चयन कुमार मंडल और छाकु माझी मौजूद थे।