पोटका: हाता के साईं मंदिर में रविवार को साईं समिति द्वारा आयोजित साईं महोत्सव का शुभारंभ धार्मिक उत्साह के बीच हुआ। सुबह ठीक 7 बजे कंकड़ आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद बाबा का अभिषेक और मध्यान्ह आरती संपन्न की गई। मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा रहा।
दोपहर में भोग वितरण के बाद श्रद्धालुओं ने भव्य झांकी और पालकी यात्रा में हिस्सा लिया। यह यात्रा साईं मंदिर से शुरू होकर चाईबासा रोड और जमशेदपुर रोड होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई। यात्रा के दौरान साईं भजनों और जयकारों से पूरा हाता नगर गूंज उठा।
मंदिर लौटने के बाद बाबा की ज्योत स्थापना कर महा आरती का आयोजन किया गया। भक्तों ने अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। साईं भक्त परिवार द्वारा विश्व शांति और लोक कल्याण के उद्देश्य से इस आयोजन को सफल बनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेंद्र सिंह, विनोद पांडे, अमित पाल, अर्जुन सिंह, पप्पू विश्वास, पोछु पाल, दिलीप राम, अमित पटनायक, देवदास मंडल, मनोज राम, महेश बियानी, प्रीतम कुमार और रवि रंजन यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।