
पोटका: पोटका थाना क्षेत्र में अवैध बालू भंडारण और परिवहन को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. उपायुक्त अनन्य मित्तल के आदेश और जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर माइनिंग इंस्पेक्टर अभिजीत मजूमदार द्वारा शनिवार को सौहदा गांव के पास बालू स्टॉक पर छापेमारी की गई.
ओम शिवम इंटरप्राइजेज और रामू पात्रों के स्टॉक पर छापा
छापेमारी के दौरान सड़क किनारे ओम शिवम इंटरप्राइजेज के मालिक नितेश शर्मा के पास से 200 सेफ्टी बालू स्टॉक बिना वैध दस्तावेजों के पाया गया. इसी के समीप रामू पात्रों के यहां भी जांच की गई, जहां अतिरिक्त 200 सेफ्टी बालू अवैध रूप से जमा मिला.
पुलिस की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
इस कार्रवाई में पोटका थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार मुंडा भी उपस्थित रहे. जांच के दौरान पाया गया कि यह बालू स्टॉक न तो सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज था और न ही इसके लिए कोई वैध लाइसेंस मौजूद था. इससे यह स्पष्ट हुआ कि दोनों व्यक्तियों द्वारा सरकारी राजस्व की चोरी और राष्ट्रीय संपत्ति का अवैध उपयोग किया जा रहा था.
दोनों आरोपियों ने बालू को बताया ‘स्वयं का’
छापेमारी के समय नितेश शर्मा और रामू पात्रों ने बालू को अपना बताया. इसके बाद माइनिंग इंस्पेक्टर ने अपने लिखित बयान के आधार पर झारखंड लघु खनिज अनुज्ञापन नियमावली 2004 और झारखंड खनिज अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: बाइक चोरी कर भाग रहे युवक को लोगों ने दबोचा, पुलिस कर रही पूछताछ