
पोटका: साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल, डांगरडीहा के छात्र-छात्राओं को नैतिक मूल्यों से परिचित कराने के उद्देश्य से विद्यालय प्रबंधन द्वारा मानगो स्थित ओल्ड एज होम का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर छात्रों ने वहां निवास कर रहे वृद्धजनों से संवाद कर उनके जीवन अनुभवों को जाना और सेवा व सम्मान के भाव को आत्मसात किया। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने चॉकलेट, बिस्किट, फल आदि अपने स्तर से एकत्र कर वृद्धजनों के बीच वितरित किए। उन्होंने ओल्ड एज होम की वास्तविक जीवन स्थितियों, रहन-सहन और सामाजिक परिवेश को नजदीक से देखा और समझा।
डायरेक्टर ने किया जीवनमूल्य का बोध
विद्यालय की डायरेक्टर जयंती संता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “मानव जीवन का प्रत्येक चरण महत्वपूर्ण है। वृद्धावस्था सेवा, समर्पण और सहानुभूति की कसौटी होती है। छात्र इस भ्रमण के माध्यम से सीखें कि बुजुर्गों की सेवा केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि संस्कार है।” इस अवसर पर छात्रों ने संकल्प लिया कि वे न केवल अपने घर के बुजुर्गों का सम्मान और सेवा करेंगे, बल्कि समाज में भी इस भावना को जागृत करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने स्वीकार किया कि यह अनुभव उनके लिए जीवनपर्यंत स्मरणीय रहेगा।
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: केन्द्रीय विद्यालय में “एक पौधा माँ के नाम 2.0” का सफल आयोजन