
पोटका: हल्दीपोखर स्थित श्री श्री विजय बजरंग अखाड़ा द्वारा भव्य विसर्जन जुलूस का आयोजन किया गया. जय श्री राम के नारों से गूंजते इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु राम भक्तों ने भाग लिया. पूरे क्षेत्र में उत्साह और भक्ति का वातावरण छाया रहा.
मुख्य अतिथियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत
जुलूस आरंभ होने से पहले मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों – स्थानीय विधायक संजीव सरदार, पूर्व विधायक मेका सरदार, सामाजिक कार्यकर्ता अनंतराम टुडू, डॉ. ए.के. लाल समेत अन्य गणमान्य जनों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. यह पारंपरिक सम्मान विजय बजरंग अखाड़ा कमिटी की ओर से दिया गया.
कर्तव्य और आकर्षण का केंद्र बना जुलूस
गाजे-बाजे के साथ निकाले गए जुलूस में उत्साह चरम पर था. इस दौरान ज़िला परिषद सदस्य सूरज मंडल, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, आंदोलनकारी सुनील महतो, पूर्व जिला परिषद बबलू चौधरी और चंद्रावती महतो सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया.
लाइसेंसधारी प्रतिनिधि रतन सोनकर ने बताया कि इस वर्ष भी परंपरा के अनुरूप जुलूस पूरे हर्षोल्लास के साथ निकाला गया. विशेष आकर्षण रही युवतियों की प्रस्तुति, जिन्होंने एक से बढ़कर एक करतब दिखाकर उपस्थित जनसमूह का भरपूर मनोरंजन किया.
सुरक्षा के रहे सख्त इंतज़ाम
पूरे कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था बेहद चाकचौबंद रही. मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत, इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद एवं थाना प्रभारी धनंजय पासवान स्वयं मौके पर तैनात रहे. जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से की गई. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी जिससे शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम का संचालन सुनिश्चित हो सका.
इसे भी पढ़ें : Potka: पोटका में गूंजे राधे-कृष्ण के जयकारे, कलश यात्रा बनी आस्था का संगम