
देवघर: देवघर रेलवे स्टेशन के समीप प्रजापति भवन निर्माण समिति द्वारा लगाए गए मासव्यापी नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन रविवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं देवघर रत्न से सम्मानित अवधेश प्रजापति, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश प्रजापति, समाजसेवी शीला पंडित, सुखदेव पंडित एवं प्रजापति समाज अध्यक्ष अधिवक्ता रामाशंकर पंडित मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह में अवधेश प्रजापति ने कहा, “प्रजापति समाज हर वर्ष सावन में यह सेवा शिविर लगाकर समाज को एक सकारात्मक संदेश दे रहा है. जब तक कांवरिये आते रहेंगे, समाज सेवा करता रहेगा।”
प्रजापति समाज के महामृत्युंजय पंडित ने जानकारी दी कि इस शिविर में पूरे सावन मास तक:
नि:शुल्क नींबू पानी का शरबत
प्राथमिक चिकित्सा सेवा
ताजे फलों का वितरण
प्रजापति धर्मशाला में नि:शुल्क ठहराव की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।
वार्ड पार्षद आशीष पंडित ने बताया कि प्रजापति समाज द्वारा यह सेवा शिविर वर्ष 2015 से लगातार आयोजित किया जा रहा है। यहां आने वाले हर कांवरिये को गर्म पानी, मिनरल वाटर, नींबू शरबत, फलाहार और विश्राम की पूरी सुविधा दी जाती है।
इस सेवा कार्य में समाज के सभी वर्गों से लोग जुड़े हुए हैं और नि:स्वार्थ भावना से सेवाभाव में जुटे हैं। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह शिविर एक भरोसे का केंद्र बन चुका है।
इस अवसर पर मंच पर उपस्थित रहे:
उमाशंकर पंडित, रणजीत पंडित, जन स्वराज पार्टी के ब्रजकिशोर पंडित, सदानंद पंडित, अजय पंडित, राजीव सिन्हा, मोहन वत्स, अरुण दास, गोपाल पंडित, राम पंडित सहित अनेक समाजसेवीगण।
इसे भी पढ़ें : Deoghar: देवघर में लगातार 35वें साल कांवरियों की सेवा में जुटा मारवाड़ी युवा मंच, लगाया शिविर