
बहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू उच्च विद्यालय जयपुरा की विद्यार्थी प्रणिता प्रधान मैट्रिक परीक्षा में प्रखंड में टॉपर बनी हैं. 95.2 प्रतिशत अंक मिले हैं. एचएम आनंद मधुकर ने प्रणिता और सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है. जयपुरा प्लस टू हाईस्कूल का रिजल्ट इस वर्ष बेहतर रहा. 130 परीक्षार्थियों में 125 सफल रहे उसमें से प्रथम श्रेणी 93, द्वितीय श्रेणी 31 व तृतीय श्रेणी में 1 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. 5 विद्यार्थी असफल रहे.
डॉक्टर बनना जाहती है
इस अवसर पर प्रणिता ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उसके पिता सपन कुमार प्रधान खेती बाड़ी करते हैं तथा माता झरना राणी प्रधान घर में ग्रिहिनी है. आगे चलकर डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहती है. उसकी सफलता का श्रेय उसने स्कूल के सभी शिक्षक तथा अपने माता-पिता को दिया है.प्रणिता दोनों भाई बहन में से छोटी है उसका भाई झारखंड के गोड्डा जिला मैं रहकर पढ़ाई कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: Deoghar: नए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने पदभार संभाला, कहा- श्रावणी मेला का सफल संचालन प्राथमिकता