
प्रयागराज: महाकुम्भ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ हो चुकी है. मकर संक्रांति के दिन पहले अमृत स्नान पर्व पर उम्मीद से अधिक 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. अब तक 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुम्भ में पवित्र स्नान कर चुके हैं.
मौनी अमावस्या की तैयारियों में जुटा प्रशासन
महाकुम्भ के सबसे बड़े स्नान पर्व, मौनी अमावस्या के लिए तैयारियां तेज हैं. मेला प्राधिकरण ने अनुमान लगाया है कि इस दिन 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान करेंगे. रेलवे प्रशासन ने इस भीड़ को देखते हुए खास इंतजाम किए हैं.
हर 4 मिनट में चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन
प्रयागराज रेलवे मंडल ने मौनी अमावस्या के लिए 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई है. यह भारतीय रेलवे के लिए एक नया कीर्तिमान होगा. मंडल के वरिष्ठ पीआरओ अमित मालवीय ने जानकारी दी कि नियमित ट्रेनों के साथ ये मेला स्पेशल ट्रेनें हर 4 मिनट में चलेंगी. सबसे अधिक ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से संचालित होंगी, जबकि अन्य स्टेशनों से दिशावार ट्रेनें चलाई जाएंगी.
यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कलर-कोडेड टिकट और अतिरिक्त आश्रय स्थलों की व्यवस्था की गई है. यात्री अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए ट्रेनों के आवागमन की विशेष योजना बनाई गई है.
2019 के मुकाबले दोगुनी तैयारियां
2019 के कुम्भ में मौनी अमावस्या के दिन 85 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन हुआ था, जबकि इस बार यह संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. रेलवे की इस कार्ययोजना से न केवल यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा, बल्कि यह आयोजन के भव्य स्वरूप को भी दर्शाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली बनेगी पर्यटन का केंद्र, स्काई डाइविंग और टूरिज्म सर्किट की तैयारी