गम्हरिया: गम्हरिया और आदित्यपुर थाना क्षेत्रों में इन दिनों बाइक चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। प्रशासनिक सुस्ती और सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाही के चलते वाहन चोरी की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं, जिससे कामगारों और आम नागरिकों में असुरक्षा का माहौल है।
गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लार्ज सेक्टर स्थित कपारो इंजीनियरिंग कंपनी के गेट के सामने छोटा गम्हरिया निवासी असीम मुखर्जी की स्कूटी चोरी हो गई।
मुखर्जी ने बताया कि वे स्कूटी खड़ी कर कुछ देर के लिए पास की कैंटीन गए थे। लौटने पर वाहन मौके से गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी स्कूटी का कोई पता नहीं चला, जिसके बाद उन्होंने गम्हरिया थाना में मामला दर्ज कराया है और वाहन की बरामदगी की अपील की है।
इसी तरह आदित्यपुर थाना क्षेत्र के औद्योगिक परिसर स्थित आरकेएफएल यूनिट 3 और 4 से कामगार प्रदीप मान की बाइक चोरी हो गई।
चोरी की जानकारी मिलते ही प्रदीप ने भी काफी तलाश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला, तो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इसे भी पढ़ें : Gamharia: टाटा स्टील की अनोखी पहल, नृत्य और Quiz से बच्चों को मिली नैतिक शिक्षा