
गुरुग्राम: गुरुग्राम में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हत्या किसी बाहरी हमलावर ने नहीं, बल्कि उसके पिता दीपक यादव ने की. वर्तमान में दीपक न्यायिक हिरासत में है. पुलिस के समक्ष उसने हत्या के पीछे कई कारण गिनाए हैं. इस सनसनीखेज घटना के बाद अब राधिका की सबसे करीबी मित्र हिमांशिका सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें हिमांशिका ने राधिका की जिंदगी के कुछ चौंकाने वाले पहलुओं को उजागर किया है.
हिमांशिका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा, “राधिका मेरी सबसे अच्छी दोस्त थी. हम 8-10 वर्षों से साथ थे. उसकी मौत ने मुझे तोड़ दिया है. मुझे यह सब सार्वजनिक रूप से कहना पड़ेगा, क्योंकि अब और चुप रहना मुमकिन नहीं.” वह कहती हैं कि उन्होंने हाल ही में राधिका के पार्थिव शरीर को देखा और तभी से उनका मन बेचैन है. उनका वीडियो इसी बेचैनी और सच्चाई को साझा करने के उद्देश्य से है.
हिमांशिका ने बताया कि राधिका एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी थी, जो बेहद सरल और दयालु स्वभाव की लड़की थी. उसे कैमरे के सामने आना, फोटो खिंचवाना और वीडियो शूट करना बहुत पसंद था.
उसने एक म्यूजिक वीडियो भी शूट किया था, जो आजकल वायरल हो रहा है. हिमांशिका का कहना है कि यह वीडियो कोई आपत्तिजनक नहीं, बल्कि मात्र एक सामान्य शूट था, जिसे करीब डेढ़ साल पहले फिल्माया गया था.
उन्होंने दावा किया कि उस शूटिंग के लिए राधिका को उसके पिता ने खुद छोड़ा था. इसके बाद भी कई वीडियो शूट्स की योजना थी, लेकिन माता-पिता की आपत्तियों के कारण सब रुकते चले गए.
हिमांशिका का आरोप है कि राधिका के माता-पिता समाज के दबाव में जीते थे. उनका रवैया रुढ़िवादी था और वे राधिका की हर बात में हस्तक्षेप करते थे. “हमने 2012-13 से साथ खेलना शुरू किया था. सफर किए, मैच खेले. लेकिन राधिका को मैंने कभी किसी बाहरी से ज्यादा बात करते नहीं देखा. वह हमेशा मां-बाप के साथ ही रहती थी.”
हिमांशिका ने वायरल हो रही ‘लव जिहाद’ की बातों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा,
“लव जिहाद का कोई सवाल ही नहीं उठता. राधिका के पास इतनी आज़ादी ही नहीं थी कि वह किसी के साथ निजी रिश्ते बना सके. उसके जीवन पर हर समय नियंत्रण था.”
हिमांशिका ने बताया कि राधिका को समय की कठोर पाबंदियों के साथ जीना पड़ता था.
“वह वीडियो कॉल पर भी दिखाती थी कि मैं ही उससे बात कर रही हूं. उसकी टेनिस अकादमी घर से महज 15 मिनट दूर थी, लेकिन फिर भी उसे समय से पहले घर लौटना होता था. घर से अकादमी साफ नजर आती थी.” बताती हैं कि राधिका एक प्रतिभाशाली कोच थी और उसके स्टूडेंट्स उसे बेहद पसंद करते थे.
समाज, सोच और स्त्री: क्या राधिका की हत्या महज़ एक पारिवारिक हिंसा थी?
राधिका यादव की हत्या से जुड़े तथ्यों और अब सामने आए दोस्त के बयान ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या यह एक मानसिक और सामाजिक कैद में पलती लड़की की सिसकियों का अंत था? या फिर कोई और परतें भी हैं जो अभी सामने आनी बाकी हैं?
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन हिमांशिका का यह वीडियो निश्चित रूप से राधिका की ज़िंदगी के अनछुए पहलुओं की ओर इशारा करता है.
इसे भी पढ़ें :