
सरायकेला: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने स्थानीय जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। विशेषकर चांडिल स्टेशन बस्ती के लोगों के लिए यह बारिश राहत के बजाय आफत बनकर आई है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण घरों और दुकानों में पानी घुस गया है।
स्थानीय निवासी भरत चौड़ा ने बताया कि इलाके में नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सड़कों पर भरा पानी घरों के भीतर तक पहुंच चुका है, जिससे महामारी फैलने की आशंका गहरा गई है। लोगों को जल निकासी के लिए बाल्टी और ढुलू पंप जैसे अस्थायी उपायों का सहारा लेना पड़ रहा है।
क्यों हो रही है समस्या?
ड्रेनेज सिस्टम की उपेक्षा: नालियों की नियमित सफाई न होने से जाम की स्थिति।
सड़क निर्माण की गलती: नई सड़कों के निर्माण से घरों की ऊँचाई कम रह गई, जिससे पानी भीतर घुस जाता है।
स्थायी समाधान का अभाव: प्रशासनिक उपेक्षा के कारण वर्षों से जल निकासी की कोई ठोस योजना नहीं बनी।
समाधान की क्या है दिशा?
नालियों की तत्काल सफाई और मरम्मत कराना जरूरी है।
स्थायी जल निकासी व्यवस्था विकसित की जाए।
स्थानीय प्रशासन को जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर भू-स्तरीय सुधार और जल प्रवाह मार्ग सुनिश्चित करना होगा।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और सरकार से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द स्थलीय सर्वेक्षण कर आवश्यक कदम उठाए, ताकि जलजमाव से राहत मिल सके और आने वाले दिनों में क्षेत्र में बीमारियों का प्रकोप न फैले।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: नीमडीह में शिक्षक नव घनश्याम दास को मिला प्रेमपूर्ण विदाई सम्मान