
जमशेदपुर : बरसात के मौसम में मच्छरजनित रोगों के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने एक बार फिर जनस्वास्थ्य की दिशा में पहल की है. शुक्रवार को नामोटोला क्षेत्र से एंटी लार्वा, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव और फॉगिंग अभियान की विधिवत शुरुआत की गई.
राजकुमार सिंह ने जानकारी दी कि यह अभियान क्षेत्रवार रूप में क्रमशः आगे बढ़ाया जाएगा. प्रत्येक मोहल्ले में छिड़काव और फॉगिंग कराकर लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों से बचाने का प्रयास किया जाएगा.
उन्होंने कहा, “जनता की सेहत और सुरक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. समय रहते सावधानी बरतने से बीमारियों पर नियंत्रण संभव है. मैं स्वयं अभियान की निगरानी करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों तक यह सेवा पहुंचे.”
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 21 जुलाई को शहर में होगा भव्य भजन संध्या, डमरू थामे 22 फीट के बाबा बर्फानी करेंगे आकर्षित
राजकुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन से भी संवाद स्थापित किया जाएगा. यदि किसी स्कूल की ओर से आग्रह आता है, तो उनके परिसर में भी एंटी लार्वा और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा, ताकि बच्चों को संक्रमण से बचाया जा सके.
राजकुमार सिंह ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने घरों और आसपास की जगहों को स्वच्छ रखें. पानी जमा न होने दें, जिससे मच्छरों को पनपने का अवसर न मिले. यदि किसी मोहल्ले में छिड़काव की आवश्यकता हो, तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मरने के बाद रितेश दान कर गए कॉर्निया, दो लोगों को मिलेगी नई रौशनी