
रामगढ़: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने एक संवेदनशील पहल के तहत गरीब और जरूरतमंद बेटियों की शादी में सहायता के लिए लहंगा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस क्रम में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद के कोठार और गोसा में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ.
सांसद प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ ‘श्री राम लहंगा वितरण’
इस आयोजन में सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस, नगर परिषद मंडल सांसद प्रतिनिधि मनोज गिरी, भाजपा नेता सुरेंद्र रविदास एवं सुनील प्रसाद साहू उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान पात्र बालिकाओं को लहंगा वितरित किया गया.
बेटियों की मुस्कान ही सबसे बड़ा पुरस्कार: लाभान्वित परिवारों की प्रतिक्रिया
लहंगा पाकर बेटियों के चेहरे पर मुस्कान देखते ही बनती थी. परिजनों ने भावुक होकर कहा – “यह महज़ कपड़ा नहीं, हमारी बेटियों के अरमानों की उड़ान है. सांसद महोदय ने वास्तव में हमारे दिलों को छुआ है.”
जनसेवा की मिसाल बने मनीष जायसवाल: पुटूस
धनंजय कुमार पुटूस ने बताया कि सांसद जायसवाल पूरे लोकसभा क्षेत्र में ऐसे मानवीय कार्यों के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. विशेष रूप से गरीब बेटियों की शादी में उनका सहयोग यह दर्शाता है कि वे राजनीति को सेवा का माध्यम मानते हैं.
राजनीति को नया अर्थ देती यह पहल
यह कार्यक्रम केवल वस्त्र वितरण तक सीमित नहीं था. यह एक सोच, एक भावना और एक उद्देश्य का प्रतीक बना – कि राजनीति जनसेवा का मंच है. इसने यह सिद्ध किया कि अगर जनप्रतिनिधि चाहें तो वे समाज के सबसे कमजोर वर्ग के चेहरे पर भी मुस्कान ला सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: तीन केंद्रों पर 905 परीक्षार्थी देंगे NEET परीक्षा, फ्रिस्किंग और सुरक्षा व्यवस्था होगी सख्त