
रांची: भारतीय वायुसेना का ऐतिहासिक एयर शो 19 और 20 अप्रैल 2025 को रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी मैदान में आयोजित किया जाएगा. यह झारखंड के लिए एक अद्वितीय और रोमांचकारी अवसर होगा, जिसमें आम नागरिकों को वायुसेना की ताकत और कौशल का जीवंत प्रदर्शन देखने को मिलेगा.
तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर जिला प्रशासन कार्यक्रम की सभी तैयारियों में सक्रिय रूप से जुटा है. मंगलवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने जिला के वरीय अधिकारियों एवं कार्यक्रम से जुड़े सभी कर्मियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया.
दर्शकों के लिए समुचित व्यवस्था
एयर शो को लेकर बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग, शौचालय, पेयजल, बैरिकेडिंग, साइनेज, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम, एंबुलेंस और बम निरोधक दस्ता की समुचित व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन इस बात को लेकर सुनिश्चित है कि किसी भी आगंतुक को कोई असुविधा न हो.
शो का समय और प्रवेश प्रक्रिया
एयर शो का आयोजन दोनों दिन सुबह 09:45 बजे से 10:45 बजे तक होगा. आगंतुकों को सुबह 08:30 बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लेना होगा. कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा.
स्कूली बच्चों को दिया गया आमंत्रण
एयर शो के पहले दिन यानी 19 अप्रैल को विशेष रूप से रांची के सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है. इसका उद्देश्य है कि बच्चे वायुसेना की शक्ति को देखकर प्रेरित हों और भविष्य में राष्ट्रसेवा के लिए आगे आएं.
सूर्यकिरण टीम दिखाएगी हवाई करतब
भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम अपने हवाई करतबों से आसमान में रंग बिखेरेगी. यह शो न केवल देशभक्ति की भावना को बढ़ाएगा, बल्कि तकनीकी सक्षमता और पराक्रम का प्रदर्शन भी होगा.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. नगर निगम, स्थानीय थाना, फायर ब्रिगेड और चिकित्सा टीम भी लगातार समन्वय में रहेंगे.
यह आयोजन रांची के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है. झारखंडवासियों के लिए यह एक ऐसा क्षण होगा, जब वे आसमान में देश की रक्षा के जज़्बे को अपनी आँखों से महसूस कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा अभियान जारी, कई बंकर ध्वस्त