
चाईबासा: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 अपने अंतिम पड़ाव पर है. फाइनल मुकाबला कल मेजबान पश्चिमी सिंहभूम और गत वर्ष की उपविजेता राँची के बीच खेला जाएगा.
यह मुकाबला चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा. वहीं पुरस्कार वितरण समारोह अपराह्न 4:00 बजे निर्धारित किया गया है.
सुपर डिवीजन में दिखा जबरदस्त प्रदर्शन
पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने सुपर डिवीजन के दौरान बोकारो और जमशेदपुर जैसी मजबूत टीमों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरी ओर, राँची ने अपने घरेलू मैदान—राँची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम—में गत वर्ष की चैंपियन सिमडेगा और धनबाद को पराजित कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई.
मुख्य अतिथि होंगे पुलिस अधीक्षक
फाइनल मैच के समापन समारोह में पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. वे विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित करेंगे.
विजेताओं को मिलेगा आकर्षक पुरस्कार
इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ₹80,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी. वहीं उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ₹60,000 का चेक मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : Inter District Senior Women’s Cricket: अनामिका-चाँदमुनी की जोड़ी ने दिलाया जीत का स्वाद, चमकी चाईबासा की बेटियाँ