
रामगढ़: कृषि एवं अन्य संबद्ध विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के लिए उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विभागों के द्वारा अब तक किए गए कार्यों और योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई.
कृषि योजनाओं की समीक्षा और दिशा-निर्देश
बैठक के दौरान उपायुक्त चंदन कुमार ने वर्ष 2024-2025 में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की. उन्होंने कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए परियोजना निदेशक से विस्तार से जानकारी ली.
उपायुक्त ने किसानों को इन योजनाओं से जोड़ने और उन्हें जागरूक करने के लिए कृषि मेलों का आयोजन करने के लिए निर्देशित किया. खासकर खरीफ फसल योजना 2024-25 के कार्यों पर विशेष ध्यान देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना और पीएम किसान सम्मान निधि योजना की भी समीक्षा की और लंबित ई-केवाईसी कार्यों को शीघ्र पूरा करने की दिशा में कदम उठाने का आदेश दिया.
किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ और योजनाओं का विस्तार
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई. उपायुक्त ने पशुपालन, मत्स्य पालन और कृषि से जुड़े किसानों को KCC के लाभ से आच्छादित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लाभार्थियों को भी इस योजना का लाभ देने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए.
कोल्ड स्टोरेज और मत्स्य पालन से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा
बैठक में जिले में निर्मित कोल्ड स्टोरेज और मिनी कोल्ड स्टोरेज के कार्यों की भी समीक्षा की गई. उपायुक्त ने जिला सहकारिता पदाधिकारी से इनकी स्थिति और उनके संचालन की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. इसके अलावा, जिला मत्स्य पदाधिकारी को मत्स्य पालन से जुड़े लाभार्थियों को KCC उपलब्ध कराने और खनन प्रभावित क्षेत्रों में बंद पड़ी खदानों में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने की दिशा में माइनिंग कोलपिट की पहचान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया.
विभागों के कार्यों और लक्ष्य प्राप्ति पर समीक्षा
उपायुक्त ने बैठक के अंत में उद्यान, मत्स्य, भूमि संरक्षण और अन्य कृषि विभागों से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने प्रत्येक विभाग को अपने लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण करने और प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: सामुदायिक प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र में होली के लिए प्राकृतिक गुलाल बनाने का दिया गया प्रशिक्षण – देखें वीडियो