
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड के विभिन्न विभागों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई और उनकी प्रगति पर चर्चा हुई.
बीडीओ ने कहा कि जिन योजनाओं का कार्य अभी लंबित है, उन्हें विशेष अभियान चलाकर जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए. उन्होंने विभागीय पोर्टलों के प्रभावी संचालन को भी जरूरी बताया और सभी कर्मियों से इसके नियमित अद्यतन पर बल दिया.
बैठक में बीडीओ ने बताया कि प्रशासन का लक्ष्य प्रखंड के शत-प्रतिशत परिवारों की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ना है. उन्होंने कहा कि गांव की महिलाएं आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा.
बैठक में सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, सीएचसी प्रभारी डॉ लक्ष्मी कुमारी, मुखिया सुकमति मार्डी, बीएओ पंचानन साहु समेत अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे. सभी ने अपनी-अपनी योजनाओं की प्रगति से बीडीओ को अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: वर्दी में नहीं तो सवारी नहीं, ऑटो चालकों को मिले स्पष्ट निर्देश