
पश्चिम सिंहभूम: गुवा के कल्याण नगर में 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ से संबंधित हिंद मजदूर सभा के कार्यालय का उद्घाटन किया गया. यह कार्य महिला सदस्य शांति सोय के हाथों सम्पन्न हुआ.कार्यक्रम की शुरुआत से पहले, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पात्रा की अध्यक्षता में सभी मजदूरों ने एकजुट होकर डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
लक्ष्मी नारायण पात्रा का संबोधन
अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पात्रा ने अपने संबोधन में डॉ भीमराव अंबेडकर को भारतीय समाज के महान नेता, समाज सुधारक और भारतीय संविधान के शिल्पकार के रूप में संबोधित किया. उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर का जीवन संघर्ष, शिक्षा के प्रति समर्पण और समाज में समानता की स्थापना के लिए समर्पित था. उनके योगदान ने उन्हें भारतीय इतिहास में विशेष स्थान दिलाया है.
उपहार वितरण और पूजन कार्यक्रम
उद्घाटन के अवसर पर, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ ने सेल गुवा माइंस में कार्यरत सभी मजदूरों को उपहार दिए. इसके बाद कार्यालय में माता लक्ष्मी और गणेश का पूजन भी किया गया, जिसका संचालन शिक्षक एस.के. पाण्डेय, संघ अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पात्रा और किशन मिस्त्री की अध्यक्षता में पुजारी बबली पंड़ा ने किया. कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण भी किया गया.
सहयोग के लिए आभार व्यक्त
कार्यक्रम के आयोजन में किरीबुरू और मेघाहातुबुरु यूनियन के पदाधिकारियों राजेश दास, मनीष कुमार प्रसाद और अन्य मजदूरों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा. सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया. इस अवसर पर क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे, जिनमें लक्ष्मी नारायण पात्रा, सचिन राकेश कुमार सुंडी, सहसचिव अमरनाथ झा, कोषाध्यक्ष फहतू माझी, सप्लाई मजदूर संघ के अध्यक्ष बसंत दास, सचिव वीरू साहू और अन्य सदस्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jhargram: संतरागाछी रेलवे स्टेशन का टिकट काउंटर 15 अप्रैल से नए भवन में होगा शिफ्ट