
मुंबई: बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया में रिश्तों का मेल नया नहीं. अनुष्का शर्मा से लेकर अथिया शेट्टी और हेजल कीच तक कई अभिनेत्रियों ने भारतीय क्रिकेटरों से शादी की है. लेकिन इन सभी में सबसे अमीर अभिनेत्री कौन है? आइए जानें.
अनुष्का शर्मा: सबसे आगे दौलत में
पति: विराट कोहली
अनुष्का शर्मा ने ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘पीके’, ‘सुल्तान’ जैसी हिट फिल्मों से अभिनय में अपनी पहचान बनाई है. वे एक सफल निर्माता भी हैं.
नेटवर्थ: लगभग ₹255 करोड़
कमाई के स्रोत: फ़िल्में, विज्ञापन, फैशन ब्रांड Nush, प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्ज़.
इसे भी पढ़ें : Attack On Saif Ali Khan: 5 महीने जेल में बिताने के बाद आरोपी ने मांगी जमानत, कहा – काल्पनिक है कहानी
अथिया शेट्टी: ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई
पति: केएल राहुल
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने 2023 में क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की.
नेटवर्थ: लगभग ₹29 करोड़
कमाई के स्रोत: ब्रांड एंडोर्समेंट, बिजनेस वेंचर्स
सागरिका घाटगे: ‘चक दे इंडिया’ फेम
पति: जहीर खान
2007 में चक दे इंडिया से प्रसिद्ध हुईं सागरिका ने 2017 में जहीर खान से शादी की.
नेटवर्थ: लगभग ₹23.43 करोड़
कमाई के स्रोत: फ़िल्में और ब्रांड एंडोर्समेंट
इसे भी पढ़ें : Divyanka Tripathi: एल्विश यादव को नहीं पहचान पाईं दिव्यांका, ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
गीता बसरा: सीमित फ़िल्मी सफर, स्थिर जीवन
पति: हरभजन सिंह
‘द ट्रेन’, ‘जिला गाज़ियाबाद’ जैसी कुछ फिल्मों में नजर आईं गीता बसरा ने हरभजन से शादी की.
नेटवर्थ: लगभग ₹10 करोड़
हेजल कीच: कम लेकिन स्थिर पहचान
पति: युवराज सिंह
हेजल ने सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में अभिनय किया और 2016 में युवराज से विवाह किया.
नेटवर्थ: सार्वजनिक आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन फिल्मों और मॉडलिंग से कमाई हुई है.
इन तमाम जोड़ियों में अनुष्का शर्मा न केवल अभिनय के क्षेत्र में बल्कि संपत्ति के लिहाज से भी सबसे आगे हैं. उन्होंने खुद की एक मजबूत ब्रांड वैल्यू स्थापित की है और भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली की जीवनसाथी भी हैं.
इसे भी पढ़ें :