IND vs AUS T20I: टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा की कप्तानी छिनी – शुभमन गिल बने नए वनडे कप्तान

नई दिल्ली:  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 टीमों की घोषणा कर दी। भारत को इस साल मार्च में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया। उनकी जगह 26 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान बनाया गया। इस फैसले के बाद सवाल उठ रहा है कि रोहित ने खुद कप्तानी छोड़ी या उन्हें हटाया गया। फिलहाल तस्वीर साफ नहीं है, लेकिन टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के बयान से लगता है कि रोहित से कप्तानी हटाई गई है।इस फैसले के साथ ही रोहित शर्मा अब टीम में केवल बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जयसवाल को चुना गया है।

अगरकर का बयान
अजीत अगरकर ने कहा कि रोहित को कप्तानी में बदलाव के बारे में बता दिया गया है। उन्होंने साफ किया कि अब वनडे में केवल कुछ ही मैच बचे हैं और तीन अलग-अलग कप्तान रखना रणनीति के लिहाज से संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि यह फैसला अगले विश्व कप और लंबी अवधि की रणनीति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अगरकर ने कहा, “अब अगले कप्तान को समय दिया जाएगा कि वह खुद को तैयार करे और टीम की रणनीति बनाए। वर्तमान में यह फॉर्मेट बहुत कम खेला जाता है, इसलिए शुभमन गिल को मौका दिया गया है।”

रोहित और विराट की स्थिति
रोहित और विराट कोहली इस दौरे में टीम का हिस्सा हैं। अगरकर ने कहा कि अभी दोनों खिलाड़ी सिर्फ इस फॉर्मेट में खेल रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि 2027 विश्व कप पर फिलहाल कप्तानी बदलाव का असर नहीं पड़ेगा और इसकी चर्चा बाद में होगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्तूबर से शुरू होगी। दूसरा मैच 23 अक्तूबर को और तीसरा 25 अक्तूबर को खेला जाएगा। इसके बाद 29 अक्तूबर से 8 नवंबर तक पांच मैचों की टी20 सीरीज आयोजित की जाएगी।

रोहित का शानदार रिकॉर्ड, अब युवा नेतृत्व पर भरोसा
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। साल 2023 विश्व कप में भी टीम ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, खिताबी मुकाबले में टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी थी। अब चयन समिति ने नई सोच के साथ युवा कप्तान गिल पर भरोसा जताया है।

श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी की जिम्मेदारी
इस सीरीज में श्रेयस अय्यर को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। वह लंबे समय से वनडे टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। अब वह नेतृत्व की भूमिका में भी नजर आएंगे।

इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
इस दौरे के लिए हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है या शामिल नहीं किया गया। हार्दिक चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। ऋषभ पंत भी फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके। बुमराह को वनडे से आराम दिया गया है, लेकिन वे टी20 सीरीज में खेलेंगे।

 

 

 

Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur : हाफ मैराथन में उम्दा प्रदर्शन पर इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा का हुआ स्वागत

    जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा 30 नवंबर को जमशेदपुर में आयोजित हाफ मैराथन दौड़ ( 21.097 किमी ) में शानदार प्रदर्शन करने पर इंस्पेक्टर सह साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा…

    Spread the love

    Gua : स्व. जयपाल सिंह मुण्डा मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

    सेल मेघाहातुबुरू में ओपनिंग मैच में रेलवे हाटिंग मेघाहातुबुरू ने दर्ज की जीत गुवा : स्व. जयपाल सिंह मुण्डा मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का 9वां संस्करण 26-11-2025 को सेल मेघाहातुबुरू में…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *