
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत भूतिया क्लस्टर में बुधवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना (MMPVY) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के चयनित लाभार्थियों के बीच सूअर शावकों का वितरण किया गया. एक इकाई (यूनिट) में चार मादा और एक नर शावक शामिल रहे.
इस कार्यक्रम का आयोजन मुखिया और उप मुखिया की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीणों की भागीदारी उत्साहपूर्ण रही और पशुपालन को लेकर उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार देखा गया.
कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार सिंह ने लाभार्थियों को बीमा दावा प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति में पशु की मृत्यु होने पर कैसे लाभार्थी बीमा का दावा कर सकते हैं और योजना का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं.
इसके साथ ही उन्होंने किसानों को उन्नत पशुपालन तकनीक, शुद्ध आहार, आवास प्रबंधन और टीकाकरण जैसी आवश्यक बातों पर मार्गदर्शन भी प्रदान किया.
इस पहल के माध्यम से ग्रामीणों को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है. यह योजना न केवल आर्थिक दृष्टि से सशक्तिकरण की ओर कदम है, बल्कि पशुधन आधारित सतत आजीविका को भी बल देती है.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: बारिश के दौरान जड़ से उखड़ गया विशाल पीपल वृक्ष, तीन घर क्षतिग्रस्त