Saraikela: नीति आयोग की टीम करेगी सरायकेला-खरसावां का भ्रमण, गम्हरिया प्रखंड में योजनाओं का होगा स्थल निरीक्षण

Spread the love

सरायकेला: आगामी 25 और 26 मार्च 2025 को नीति आयोग की टीम का सरायकेला-खरसावां जिले का भ्रमण प्रस्तावित है. इस दौरान नीति आयोग की टीम आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत चयनित गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेगी. इस भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में उप विकास आयुक्त और विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों ने कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों का बिंदुवार समीक्षा की.

गम्हरिया प्रखंड में योजनाओं का निरीक्षण

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि नीति आयोग की टीम द्वारा गम्हरिया प्रखंड के किसी भी पंचायत में योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया जा सकता है. इसके लिए सभी विभागीय और क्षेत्रीय पदाधिकारियों को प्रमुख विकास संकेतकों जैसे स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, आजीविका, जल, स्वच्छता और ग्रामीण विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए समय पर सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

भ्रमण का उद्देश्य और तैयारियां

उपायुक्त ने कहा कि इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, आजीविका, जल, स्वच्छता और ग्रामीण विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में हो रही प्रगति का मूल्यांकन करना है. इसके साथ ही, उन्होंने सभी योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभुकों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिलने को सुनिश्चित करने की बात कही. नीति आयोग के निर्धारित 40 सूचकांकों के अनुसार सभी योजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा.

जिम्मेदारियों का निर्वाहन सुनिश्चित करने का निर्देश

समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं के स्थल भ्रमण और समीक्षा बैठक की तैयारीयों का भी बिंदुवार निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और जिम्मेदारियों का पूरी तत्परता और ईमानदारी से निर्वाहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: विधानसभा में कचरा निस्तारण की मांग उठाने पर विधायक संजीव सरदार का आभार


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur  : परसुडीह में दर्जनों अवैध अतिक्रमण पर 4 को चलेगा बुलडोजर, दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

Spread the love

Spread the loveखासमहल चौक से प्रखंड कार्यालय तक चलेगा अभियान, माइक से अनाउंस कर दी गई जानकारी जमशेदपुर : परसुडीह थानान्तर्गत टाटा-हाता रोड में खासमहल चौक से गोलमुरी सह जुगसलाई…


Spread the love

Jhargram: क्रॉसिंग पर गेट बंद होने से एंबुलेंस फंसी, दम तोड़ गई महिला – सड़कों पर उतरे लोग

Spread the love

Spread the loveझाड़ग्राम:  झाड़ग्राम शहर के कदमकानन लेवल क्रॉसिंग पर बार-बार लगने वाला ट्रैफिक जाम अब सिर्फ असुविधा नहीं, बल्कि जिंदगी और मौत का सवाल बन गया है। रविवार को…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *