
सरायकेला : समाहरणालय सभागार मे उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता मे कृषि एवं सम्बद्ध विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने योजनावार निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । संबंधित पदाधिकारियों को विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का विविध माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर प्रभावी तरीके से योजनाओं का लाभ आम जनों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मीडिया कप के उद्घाटन मैच में हुडको एकादश व दलमा एकादश ने जीत से की शुरुआत
किसानों को मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना से लाभान्वित करने का निर्देश
कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध केसीसी का पंजीकरण सुनिश्चित कर शत प्रतिशत योग्य किसानों को मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। अफीम की खेती से प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को अन्य वैकल्पिक व्यवसायिक खेती के लिए प्रेरित करने, बीज उपलब्ध कराने तथा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
पशुपालन एवं गब्य विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा के क्रम मे मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच पशु वितरण सुनिश्चित करने, लंबित आवेदनों का नियमानुसार निराकरण सुनिश्चित करने, सभी योग्य किसानों का लाभान्वित कराने का निर्देश दिया गया। बैठक मे अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला क़ृषि पदाधिकारी संजय कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी रौशा कुमार सहित जिले के सहकारिता पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, गव्य विकास पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी एवं संबंधित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : Deoghar: तिलक से पहले रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश