सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में इंटर डिपार्टमेंटल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2024-2025 का भव्य समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में 8 विभागों की टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें ऑपरेटिंग, कमर्शियल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, मेडिकल, पर्सोनल, इंजीनियरिंग और आरपीएफ शामिल थे। फाइनल मैच में कमर्शियल विभाग ने मैकेनिकल विभाग को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। कमर्शियल विभाग के खिलाड़ी सबरी राजन ए को “मैन ऑफ द मैच” और “मैन ऑफ द टूर्नामेंट” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक/आद्रा सह अध्यक्ष सेरसा सुमित नरूला और अपर मंडल रेल प्रबंधक/आद्रा सह उपाध्यक्ष सेरसा, श्री खगेन्द्र कुमार उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Deoghar : हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक देवघर का शिव बारात, फहीम मियां बनते हैं शिव के गण-दूत