
गम्हरिया: रामनवमी के झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान गम्हरिया और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सेवा शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाई. चिलचिलाती धूप में श्रद्धालुओं को चना, गुड़ और शरबत वितरित कर उनका स्वागत किया गया. निर्मल पथ, छोटा गम्हरिया में बजरंगी सेना के अध्यक्ष जसवीर सिंह बाबू, ब्रह्मर्षि समाज के अध्यक्ष आर.पी. चौधरी, अनुज गुप्ता, अमित सिंह, सुमन डे, रघुनाथ सिंह सरदार, बिरसा महतो, राहुल सिंह, विकास प्रधान, विशाल मोदक, सूरज सिंह, अभिजीत दास, निखिल, शंभू, विष्णु, रोहिन, प्रेम सिंह आदि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के बीच शीतल पेय और नाश्ते का वितरण किया गया.
गांव-गांव में सेवा की भावना
आरआईटी–सरायकेला भाया सीतारामपुर मार्ग पर यशपुर पंचायत के लुपुंगडीह गांव में पूजा-अर्चना के बाद राहगीरों को चना-शरबत वितरित किया गया. ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक इस सेवा में भागीदारी निभाई. गम्हरिया–गोविंदपुर (राजनगर) मार्ग पर रायबासा फाटक के पास जय श्रीराम समिति द्वारा भी सेवा शिविर लगाया गया. यहां श्रद्धालुओं को चना, गुड़ और शरबत वितरित कर रामनवमी के उत्सव में सेवा का भाव जोड़ा गया. सेवा शिविरों ने न केवल भक्तों को गर्मी से राहत पहुंचाई बल्कि रामनवमी के पावन पर्व को सेवा, सहयोग और सामाजिक समर्पण के साथ मनाने का प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: डंका बजाकर अखाड़े में रम गए पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, लाठी भांजते दिखे