सरायकेला: नीमडीह थाना प्रभारी ने शंकर पार्वती ट्रैवल्स की एक बस को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया. चालक पर मनमाने ढंग से वाहन चलाने का आरोप है, जिससे सड़क दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी.घटना उस समय घटी जब थाना प्रभारी एनएच-18 मुख्य मार्ग, रघुनाथपुर-पुरुलिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान आदरडीह बस पड़ाव के पास चालक ने बस को सड़क के बीच खड़ा कर दिया, जिससे पहले से ही नवरात्रि मेले के कारण व्यस्त मार्ग पर भारी भीड़ के बीच दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न हो गई.
पुलिस को देखकर भागा चालक, पीछा कर पकड़ा गया
थाना प्रभारी ने बस को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन लेकर भाग गया. इसके बाद पुलिस ने रघुनाथपुर के पास उसका पीछा कर बस को रोक लिया. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद चालक को वाहन समेत थाने लाया गया. यात्रियों को दूसरी गाड़ी से जमशेदपुर भेजने की व्यवस्था की गई.थाना प्रभारी ने बताया कि चालक की लापरवाही से कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती थी. इसलिए वाहन पर चालान जारी कर उसे छोड़ दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: गम्हरिया में दो महीने से खराब चापाकल, प्रशासन बेखबर!