
मुंबई: ‘कांटा लगा’ फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के असामयिक निधन ने ना केवल उनके चाहने वालों को, बल्कि खासतौर पर उनके पति अभिनेता पराग त्यागी को गहरे शोक में डुबो दिया है.
रविवार की सुबह पराग ने सोशल मीडिया पर शेफाली को याद करते हुए एक भावुक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में दोनों के साथ बिताए प्यार भरे पलों की झलकियां हैं, जो अब सिर्फ याद बन चुकी हैं.
View this post on Instagram
साझा किया गया वीडियो– जहां तस्वीरें बोल उठीं
पराग त्यागी द्वारा साझा किए गए वीडियो में, वह और शेफाली जरीवाला हंसते, गले लगते और जिंदगी को खुलकर जीते दिखाई देते हैं. इन निजी पलों की तस्वीरें उनके अटूट रिश्ते की झलक देती हैं.
वीडियो की हर झलक मानो यही कह रही हो कि यह प्यार अब भी जिंदा है, भले ही जिस्म अब साथ न हो. एक तस्वीर में दोनों इतने खुश और जुड़े हुए दिखते हैं कि यह यकीन कर पाना कठिन हो जाता है कि शेफाली अब इस दुनिया में नहीं हैं.
“हर जन्म में खोजूंगा तुम्हें”– पराग का भावुक संदेश
इस वीडियो के साथ पराग त्यागी ने जो इमोशनल नोट लिखा, वह दिल को छू जाने वाला है. उन्होंने लिखा—
“मैं तुम्हें हर जन्म में खोज लूंगा और तुम्हें खूब प्यार करूंगा. मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा, मेरी गुंडी, मेरी छोकरी.”
इस पोस्ट के अंत में उन्होंने एक लाल दिल वाला इमोजी और #ShefaliJariwala टैग भी जोड़ा, जो इस रिश्ते की गहराई को दर्शाता है.
42 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
27 जून 2025, वह दिन जब 42 वर्ष की शेफाली जरीवाला ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया.
हालांकि उनकी मौत की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं है. मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है.
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, अभिनेत्री की मौत कार्डियक अरेस्ट (हृदयाघात) से हुई बताई जा रही है. उनके निधन की खबर ने मनोरंजन जगत को गहरे शोक में डुबो दिया.
इसे भी पढ़ें : कभी नहीं मिल रहे थे फाइनेंसर, अब NDA की स्पेशल स्क्रीनिंग में अनुपम खेर की ‘Tanvi The Great’ को मिला स्टैंडिंग ओवेशन