Sonam Killed Raja Raghuvanshi: मेघालय में गायब हुए हनीमून कपल मामले में खुला मर्डर मिस्ट्री का ताला, सोनम ने ही कराई थी पति की हत्या

Spread the love

शिलॉन्ग: मेघालय के पुलिस महानिदेशक (DGP) आई. नोंग्रांग ने सोमवार सुबह बताया कि सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर ज़िले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। हालांकि उत्तर प्रदेश के ADG (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने स्पष्ट किया कि सोनम को वाराणसी-गाज़ीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित काशी ढाबा के पास पाया गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और तत्पश्चात गाज़ीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया।

इंदौर से मेघालय तक का सफ़र, जो मौत में बदला
राजा रघुवंशी, इंदौर निवासी, अपनी पत्नी सोनम के साथ मेघालय हनीमून पर गए थे। लेकिन यह यात्रा एक भीषण अपराध में तब्दील हो गई। पुलिस का दावा है कि राजा की हत्या सोनम ने किराए के हत्यारों से करवाई। मेघालय के DGP ने खुलासा किया कि हत्या के सिलसिले में सोनम समेत चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।

सात दिन, चार गिरफ़्तारी और एक खुलासा
मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि मेघालय पुलिस को सात दिन के भीतर बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के तीन हमलावरों को पकड़ा जा चुका है। महिला आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया है, जबकि एक अन्य हमलावर की तलाश जारी है।

नाटक की पटकथा या एक सोची-समझी साजिश?
DGP नोंग्रांग ने बताया कि इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को हुई। प्रारंभिक तौर पर उन्हें और सोनम को लापता माना जा रहा था। राजा का शव 2 जून को एक 150 फीट गहरी खाई से मिला, जो उनके किराए के स्कूटर की अंतिम लोकेशन से 25 किलोमीटर दूर था। शव की पहचान उसके शरीर पर बने टैटू से की गई, क्योंकि उसका चेहरा पूरी तरह सड़ चुका था। शव के पास न तो मोबाइल था, न पर्स, न चेन, और न अंगूठी—केवल स्मार्टवॉच कलाई पर बंधी मिली।

गाइड की गवाही: क्या उसने पहले ही देख लिया था सच?
मावलाखियात के स्थानीय गाइड अल्बर्ट पैड ने चौंकाने वाला दावा किया कि 23 मई की सुबह उन्होंने राजा और सोनम को तीन अन्य युवकों के साथ देखा था। उन्होंने बताया कि चारों पुरुष आगे चल रहे थे और सोनम पीछे थी। सभी युवक हिंदी में बात कर रहे थे। अल्बर्ट के अनुसार, वह दंपती को पहचानते हैं, क्योंकि एक दिन पहले उन्होंने उन्हें अपनी गाइड सेवाएं देने की पेशकश की थी।

कहां से पकड़े गए आरोपी?
DGP ने बताया कि तीन हत्यारों में से एक को उत्तर प्रदेश और दो को इंदौर से गिरफ़्तार किया गया। सोनम ने गाज़ीपुर के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया था। पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों से पता चला कि सोनम ने ही उन्हें राजा की हत्या के लिए अनुबंधित किया था। अभी भी कुछ और आरोपियों की तलाश मध्य प्रदेश में जारी है।

साजिश की गहराई: किराए की स्कूटी, गुम हुआ मोबाइल और 25 किलोमीटर का फासला
राजा का शव जहां मिला, वह स्थान उनके द्वारा किराए पर ली गई स्कूटी की लोकेशन से काफी दूर था। यह तथ्य भी संदेह पैदा करता है कि शव मिलने के बाद भी सोनम का कोई पता नहीं चला। स्कूटी बाद में कई किलोमीटर दूर सोहरारिम में पाई गई, जिसकी चाबियाँ उसमें ही लगी हुई थीं।

 

इसे भी पढ़ें : Vrindavan: भक्ति भूमि पर अपराध का साया, वृंदावन में एक ही दिन में 10 महिला चोर गिरफ्तार


Spread the love
  • Related Posts

    Trump Tariff: भारत को मिली एक हफ्ते की राहत, डेयरी विवाद बना अड़चन

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर घोषित 25 प्रतिशत टैरिफ अब 1 अगस्त से लागू नहीं होगा. व्हाइट हाउस की ओर से स्पष्ट किया गया…


    Spread the love

    Jamshedpur : परसुडीह दुष्कर्म पीड़िता एवं परिवार की सुनिश्चित होगी सुरक्षा : उपायुक्त 

    Spread the love

    Spread the loveपीड़ित बच्ची एवं परिवार को मिल रही धमकियों को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला जमशेदपुर :  परसुडीह थाना क्षेत्र में 25 जुलाई को पांच वर्षीय मासूम…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *