
गम्हरिया: आरका जैन यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर के नर्सिंग विभाग के छात्र-छात्राओं ने गम्हरिया क्षेत्र अंतर्गत कोलाबिरा, तिरीलडीह, जामबेड़ा एवं आसपास के गाँवों का दस दिवसीय ग्रामीण भ्रमण संपन्न किया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना और ग्रामीण जीवनशैली को निकट से समझना रहा।
भ्रमण के दौरान छात्रों ने स्थानीय निवासियों को स्वच्छता, पोषण, प्राथमिक चिकित्सा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न रोगों की रोकथाम एवं प्राथमिक लक्षणों की पहचान पर आधारित सरल उपाय भी साझा किए।
छात्रों ने ग्रामीणों की दिनचर्या, स्वास्थ्य समस्याओं, पारंपरिक इलाज की पद्धतियों और संसाधनों की उपलब्धता का अवलोकन किया। इस अनुभव ने उन्हें जमीनी स्वास्थ्य चुनौतियों को बेहतर ढंग से समझने में मदद की।
भ्रमण के अंतिम दिन छात्रों की टीम ने जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल से मुलाकात की और पूरे अभियान में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया। मंडल ने भी छात्रों को समाजसेवा की दिशा में निरंतर सक्रिय रहने की प्रेरणा दी।
इसे भी पढ़ें : Kangana Ranaut: सांसद बनीं कंगना को नहीं आ रहा मजा, कहा – समाज सेवा नहीं थी जीवन की कल्पना