Suresh Raina: क्रिकेट के ‘चिन्ना थाला’ सुरेश रैना का सिनेमाई सफर शुरू, तमिल फिल्म का टीज़र जारी

Spread the love

चेन्नई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार और चेन्नई सुपर किंग्स के प्रिय बल्लेबाज़ सुरेश रैना अब सिल्वर स्क्रीन पर अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. क्रिकेट के मैदान में अपने प्रदर्शन से लाखों दिल जीतने वाले रैना अब तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का जादू बिखेरेंगे. तमिलनाडु में ‘चिन्ना थाला’ के नाम से मशहूर रैना की फिल्मी एंट्री को लेकर फैंस में उत्साह की लहर है.

DKS प्रोडक्शन की फिल्म में निभाएंगे अहम भूमिका
‘ड्रीम नाइट स्टोरीज़ (DKS)’ के बैनर तले बनने वाली एक तमिल फिल्म से सुरेश रैना एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं. प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में एक टीज़र जारी करते हुए इस फिल्म में रैना की कास्टिंग की आधिकारिक घोषणा की.
टीज़र शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा— “DKS प्रोडक्शन नंबर 1 में चिन्ना थाला सुरेश रैना का स्वागत है.”

कैसा है फिल्म का टीज़र?
टीज़र में सुरेश रैना क्रिकेट स्टेडियम में फैंस के उत्साह के बीच एंट्री करते नजर आते हैं. हालांकि फिल्म का टाइटल अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन शुरुआती दृश्य देखकर यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि फिल्म की कहानी क्रिकेट या रैना की पर्सनालिटी से जुड़ी हो सकती है.

फिल्म का निर्देशन लोगन कर रहे हैं, जबकि इसे श्रवण कुमार DKS के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं.

फैंस बोले– “कॉलीवुड में आपका स्वागत है, चिन्ना थाला!”
सुरेश रैना के फिल्म डेब्यू की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लगीं.

एक यूज़र ने लिखा— “हैलो रैना भाई, कॉलीवुड में स्वागत है.”
दूसरे ने कहा— “ये तो कॉलीवुड पर राज करने आए हैं.”
वहीं एक प्रशंसक ने उत्साह में लिखा— “2025 तो सरप्राइज़ का साल निकला!”

क्या रैना फिर रचेंगे इतिहास?
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सुरेश रैना व्यस्त और प्रेरणादायक सफर में जुटे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनकी अभिनय की पारी भी उतनी ही दमदार होगी, जितनी उनकी बैटिंग रही है. कॉलीवुड के दर्शक और रैना के चाहने वाले फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

इसे भी पढ़ें : कभी नहीं मिल रहे थे फाइनेंसर, अब NDA की स्पेशल स्क्रीनिंग में अनुपम खेर की ‘Tanvi The Great’ को मिला स्टैंडिंग ओवेशन


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur : सोनारी में शांतिपूर्ण ढंग से निकला मोहर्रम जुलूस, शांति समिति ने विधि व्यवस्था में की मदद

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर : सोनारी कुम्हारपाड़ा मस्जिद से रविवार को मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। जुलूस में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने में थाना शांति समिति…


    Spread the love

    Jamshedpur: फुटबॉल प्रेमियों के लिए सौगात, Durand Cup की ट्रॉफियां पहुंची शहर – XLRI में होगा भव्य प्रदर्शन

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर: 134वें इंडियन ऑयल डूरंड कप की तीन ऐतिहासिक ट्रॉफियां सोमवार, 7 जुलाई को एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम, जमशेदपुर में एक विशेष समारोह के दौरान प्रदर्शित की जाएंगी. यह लगातार…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *