पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस वार्ता के दौरान दावा किया कि उनका नाम ही वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है. उन्होंने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर लाइव अपने वोटर आईडी का ईपिक नंबर डालकर दिखाया. परिणाम आया—”NO RECORDS FOUND”. तेजस्वी ने सवाल किया कि जब वह वोटर ही नहीं हैं, तो चुनाव कैसे लड़ेंगे?
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की तरफ से जानबूझकर बड़ी संख्या में लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं. उन्होंने दावा किया कि हर विधानसभा क्षेत्र से 25 से 30 हजार नाम गायब कर दिए गए हैं. ये प्रक्रिया इतनी गुप्त है कि यह भी पता नहीं चलता कि किसका नाम, किस बूथ से और क्यों काटा गया.
तेजस्वी ने सीधा हमला करते हुए कहा कि चुनाव आयोग अब “गोदी आयोग” बन चुका है. उन्होंने इसे चोर की दाढ़ी में तिनका बताया और कहा कि आयोग की कार्यशैली एकतरफा और संदेहास्पद हो चुकी है.
तेजस्वी यादव ने पारदर्शिता की मांग करते हुए बूथवार सूची की जानकारी सार्वजनिक करने की बात कही. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से भी अपील की कि वह स्वतः संज्ञान ले और आयोग से पूरी रिपोर्ट तलब करे.
तेजस्वी ने पत्रकारों से कहा कि ये जरूर जांच लें कि कहीं किसी भाजपा नेता का नाम तो नहीं काटा गया. उन्होंने यह सवाल उठाकर सत्तारूढ़ दल की भूमिका पर सवाल खड़े किए.
प्रेस वार्ता में तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में वोटर लिस्ट अब दो गुजराती लोग तय कर रहे हैं. महागठबंधन का प्रतिनिधिमंडल 1 अगस्त को चुनाव आयोग से मिला था, लेकिन आयोग ने उनकी कोई बात नहीं सुनी. उन्होंने इस रवैये को तानाशाही करार दिया और कहा कि अगर सब कुछ ऊपर से तय हो रहा है, तो आयोग की भूमिका क्या रह जाती है?
DM ने किया साफ: नाम मौजूद है, बूथ बदला है
तेजस्वी यादव के आरोपों पर जिलाधिकारी एस.एन. त्यागराजन ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का नाम पूरी तरह वोटर लिस्ट में मौजूद है. फर्क सिर्फ इतना है कि उनका बूथ नंबर 171 से बदलकर अब 204 हो गया है. नया मतदान केंद्र बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन है.
DM कार्यालय ने सार्वजनिक रूप से वो पृष्ठ भी जारी किया जिसमें तेजस्वी का नाम, फोटो और क्रम संख्या 416 पर स्पष्ट रूप से दर्ज है. साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया में चल रही खबरें तथ्यात्मक रूप से गलत हैं.
इसे भी पढ़ें : Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव में धांधली के सबूत पेश करेगी कांग्रेस, राहुल बोले – ‘मैं राजा नहीं बनना चाहता’