
देवघर: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती देवघर जिले भर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई.शहर के आंबेडकर चौक पर बाबा बैधनाथ क्षत्रिय संघ द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई.कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने डॉ. आंबेडकर के विचारों और 32 डिग्रीयों पर चर्चा करते हुए बताया कि जातिगत भेदभाव के चरम समय में उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश को संविधान का ढांचा प्रदान किया.
उनकी विद्वता और समर्पण को भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
धार्मिक कट्टरता और राजनीति से दूर रहकर उन्होंने बौद्ध धर्म स्वीकार किया और अपने गुरु के सम्मान में ‘आंबेडकर’ सरनेम अपनाया.
इस अवसर पर शशि शेखर सिंह, सत्यजीत सिंह, संजय सिंह, डॉ. कमल किशोर सिंह, डॉ. राजेश राज, डॉ. राजीव रंजन सिंह, डॉ. अभय कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे.
मधुसूदन बापट स्मृति न्यास ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
कृष्णापुरी स्थित संघ कार्यालय में मधुसूदन बापट स्मृति न्यास की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डॉ. आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया.इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 47 रक्तदाताओं ने भाग लिया.
इस अवसर पर गणेश लाल बरनवाल, अरुण कुमार झा, रोहित कुमार, डॉ. गौरीशंकर, डॉ. आनंद वर्द्धन, विनय, गोपाल सिंह, नीरज जी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे.
कांग्रेसियों ने संविधान निर्माता को दी श्रद्धांजलि
देवघर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया.बाद में आंबेडकर चौक स्थित आदमकद प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई.इस मौके पर डॉ. मुन्नम, प्रो. उदय प्रकाश, राजेंद्र दास, दिनेश कुमार मंडल, रवि केसरी, बमशंकर यादव, नित्यानंद सेवक, आशुतोष पासवान, डॉ. अनुप कुमार, नाहिदा सुल्तान, राधा पाल सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ग्रामीण अंचलों में भी गूंजे बाबा साहब के विचार
देवघर प्रखंड के भीखना पंचायत अंतर्गत कर्णकोल गांव में कांग्रेस नेता दिनेश कुमार मंडल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब को प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके मार्ग पर चलने की अपील की गई.कार्यक्रम में अनुसूचित जाति कांग्रेस और तुरी समाज के प्रतिनिधियों ने संविधान में प्रदत्त समानता और स्वतंत्रता की भावना को मजबूत करने की बात कही.राजू तुरी, पवन तुरी, उपमुखिया सिया देवी, बबलू तुरी, नरेश तुरी, सुधीर तुरी सहित गांव के कई लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
इंटक द्वारा संविधान की रक्षा का संकल्प
देवघर प्रखंड के नावाडीह पंचायत स्थित पांडेयडीह गांव में भारत रत्न बाबा साहब की जयंती इंटक की ओर से मनाई गई.इंटक जिलाध्यक्ष अनंत मिश्रा ने कहा कि दलित एवं पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ना ही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.प्रदेश सचिव अजय कुमार ने कहा कि आंबेडकर ने जीवन भर अस्पृश्यता और सामाजिक विषमता के खिलाफ संघर्ष किया.कार्यक्रम में प्रमिला देवी, नाहिदा सुल्तान, अभिषेक सिंह, आशीष कुमार, कविता देवी, पूनम देवी, विक्की दास, सूरज देवदास सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे.इस अवसर पर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का सामूहिक संकल्प लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: विधायक और DC ने किया संविधान निर्माता की प्रतिमा का अनावरण