
गम्हरिया: औद्योगिक क्षेत्र स्थित टफसील कंपनी में 12 जुलाई को काम के दौरान जोगेन गोराई की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद झारखंड लेबर संघर्ष कमेटी (जेएलकेएम) ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए मोर्चा संभाला. संगठन के कार्यकर्ताओं ने शव के साथ कंपनी गेट पर प्रदर्शन कर प्रबंधन पर दबाव बनाया.
लगातार विरोध के बाद देर रात कंपनी प्रबंधन के साथ वार्ता हुई, जिसमें मृतक के परिवार को कुल 12 लाख रुपये का मुआवजा देने पर सहमति बनी. इसमें पांच लाख और सात लाख रुपये के दो चेक के माध्यम से राशि प्रदान की गई. साथ ही अंतिम संस्कार हेतु 40 हजार रुपये नगद सहायता भी दी गई.
कंपनी ने यह भी आश्वासन दिया कि मृतक जोगेन गोराई के परिवार के एक सदस्य को स्थायी रोजगार दिया जाएगा. साथ ही, उनके बच्चों को इंटरमीडिएट तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया गया है. अन्य सुविधाएं सरकार के प्रावधानों के अनुसार प्रदान की जाएंगी.
इस वार्ता और प्रदर्शन में केंद्रीय संगठन मंत्री संजय गोराई, केंद्रीय उपाध्यक्ष तरुण महतो, प्रेम मार्डी, उमेश महतो, जिला अध्यक्ष दीपक महतो, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, नगर अध्यक्ष प्रदीप महतो, और बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: गम्हरिया पुलिस की कार्रवाई में 65 लीटर महुआ शराब जब्त, एक गिरफ्तार