
जमशेदपुर: जिला समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती, पोटका के विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, जमशेदपुर (पूर्व) की विधायक पूर्णिमा साहू समेत जनप्रतिनिधियों और जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया.
इस दौरान उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव अमरेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
सांसद ने स्पष्ट किया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता तक पहुँचना चाहिए. बैठक में लंबित योजनाओं की समीक्षा, बुनियादी सुविधाओं की स्थिति और विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई.
वाहन जांच में आम लोगों, खासकर एंबुलेंस, बुजुर्गों, महिलाओं और बीमार व्यक्तियों को अनावश्यक परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस को संवेदनशील रवैया अपनाने का निर्देश दिया गया.
ऊर्जा मित्रों को बिजली बिल समय पर वितरित करने और खराब ट्रांसफॉर्मर को तय समय में ठीक करने का निर्देश मिला. पुराने व बांस के खंभों को बदलवाने की आवश्यकता जताई गई.
सौर ऊर्जा चालित चापाकल, जलमीनार व अन्य जल योजनाओं को दुरुस्त करने और जलस्रोतों के सर्वे कराने की बात कही गई. पाइपलाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराने का निर्देश भी जारी किया गया.
विद्यालयों में छात्रों की संख्या के अनुरूप शिक्षकों की तैनाती, विषयवार शिक्षकों को पास के स्कूलों से भेजने या सप्ताह में दिन तय करने का सुझाव दिया गया. बालिका विद्यालयों में बाउंड्री वॉल और शौचालय की मरम्मत को भी प्राथमिकता दी गई.
ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित करने और बहरागोड़ा ट्रॉमा सेंटर की निगरानी को लेकर निर्देश जारी किए गए. सांसद ने एमजीएम अस्पताल के लिए दो शव वाहन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
ई-केवाईसी की धीमी प्रगति पर एलडीएम को पंचायत स्तर पर कैंप लगाने को कहा गया. भागाबांधी और डुमरिया की बीओआई शाखाओं में बैंक कर्मियों के व्यवहार को लेकर हुई शिकायतों पर सुधारात्मक कार्रवाई की बात कही गई.
गुड़ाबांदा में बकरी पालन योजना के अंतर्गत मृत बकरियों के बीमा क्लेम और नए पशु उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को त्वरित करने का निर्देश मिला.
कृषक पाठशालाओं की जानकारी किसानों तक पहुँचाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का प्रस्ताव आया. चाकुलिया के चार पंचायत भवनों में प्रज्ञा केंद्र शुरू करने और आंगनबाड़ी केंद्रों में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर भी ज़ोर दिया गया.
भूमि अधिग्रहण के मुआवजे का शीघ्र भुगतान, अनाधिकृत बंपरों को हटाना, तालाब निर्माण में तेजी लाना और सिदो-कान्हू खेल क्लबों के गठन व राशि वितरण के निर्देश भी दिए गए.
राशन वितरण में अनियमितता पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया. खाद्यान्न की मात्रा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की बात कही गई.
मॉनसून को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में नालों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने की ज़रूरत बताई गई.
इसे भी पढ़ें : Deoghar Shravani Mela: श्रावणी मेला क्षेत्र में अग्निशमन विभाग ने किया मॉक ड्रिल, सुरक्षा इंतज़ामों को परखा गया