
आदित्यपुर: अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर इंटक सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी द्वारा आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कोल्हान क्षेत्र के विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से जुड़े श्रमिकों तथा मजदूर संगठनों के दिग्गज नेताओं ने भारी संख्या में भाग लिया.
संगठित और असंगठित मजदूरों को जोड़ने की कोशिश
मंच पर इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेशवर पांडे, झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष आर. के. सिंह, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे सहित कई अन्य प्रमुख श्रमिक नेता मौजूद रहे. इनमें अशोक चौधरी, विजय खा, रामाश्रय प्रसाद, शिव लखन सिंह, संजीव श्रीवास्तव, विजय यादव, उषा सिंह, शिखा चौधरी और मीरा तिवारी जैसे नाम शामिल हैं.
मजदूरों का सम्मान, मालिकों से संवाद
इस मौके पर आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र और जमशेदपुर की विभिन्न इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों को सम्मानित किया गया. साथ ही एक परिचर्चा का आयोजन कर यह विमर्श हुआ कि मजदूरों और मालिकों के बीच की दूरी कैसे कम की जा सकती है. इस पर ज़ोर दिया गया कि मजदूरों को उनका अधिकार बिना संघर्ष के मिले, इसके लिए सामाजिक संवाद और नीतिगत बदलाव जरूरी हैं.
“उद्योग मजदूरों के बिना संभव नहीं” – राकेशवर पांडे
अपने संबोधन में इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेशवर पांडे ने कहा कि हर साल मजदूर दिवस पर हम उनके अधिकारों की बात करते हैं, लेकिन अभी भी कई औद्योगिक इकाइयों में मजदूरों को न्यूनतम वेतन तक नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मजदूर और उद्योग एक-दूसरे के पूरक हैं. ऐसे आयोजनों से मजदूरों की समस्याओं को समझने और समाधान की दिशा में कदम बढ़ाने में मदद मिलती है. उन्होंने यह भी आह्वान किया कि सभी मजदूर नेता एक मंच पर एकजुट होकर मजदूरों के संघर्ष को आसान बनाने का प्रयास करें.
“मौलिक अधिकारों से वंचित हैं असंगठित क्षेत्र के मजदूर” – बन्ना गुप्ता
पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि आज जमशेदपुर के सभी मजदूर और नेता एक मंच पर उपस्थित हैं. उन्होंने चिंता जताई कि असंगठित क्षेत्र के मजदूर आज भी अपने मौलिक अधिकारों से वंचित हैं. ऐसे में ट्रेड यूनियनों को मालिक और मजदूरों के बीच की कड़ी को और मज़बूत करने की आवश्यकता है.
कार्यक्रम का संचालन और समापन
इस गरिमामय समारोह की अध्यक्षता इंटक सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष केपी तिवारी ने की. मंच संचालन का दायित्व इंटक नेता राणा सिंह ने निभाया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : झारखंड मजदूर यूनियन ने निकाली बाइक रैली