गम्हरिया: गुरूवार शाम हुई तेज आंधी-पानी से काफी नुकसान हुआ है. गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत दुग्धा पंचायत के झुरकुली में कमल मंडल के घर के ऊपर एक बड़ा वृक्ष व बिजली का पोल गिर गया. पेड़ के गिरने का आभाष होते ही घर पर मौजूद मां-बेटी व दो पुत्र घर से बाहर निकल आये. इससे बड़ा हादसा टल गया. उक्त घटना में परिवार के सदस्य बेघर हो गये. वहीं मुरूमडीह में भी कई पेड़ गिर गये है, जबकि दुग्धा में विद्युत खंभा व रायबासा-राजगांव के मध्य 11 हजार का विद्युत तार गिरकर टूट गया है. इससे पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: नवागढ़ के कैनाल में मिला युवक का सड़ा हुआ शव, चेहरा बुरी तरह कुचला