Jamshedpur : राहत के साथ आफत बनकर आयी आंधी-बारिश, सुंदरनगर में मोबाइल टावर धरासायी, कोई हताहत नहीं, बिजली गुल

ग्रामीण क्षेत्रों में कई घरों के छप्पर उड़े, जगह-जगह गिरा पेड़ व डालियां

जमशेदपुर :  शनिवार की शाम मौसम ने करवट लेते हुए जहां कई जगह कहर बरपाया. तेज आंधी एवं बारिश के दौरान कई जगहों पर जहां पेड़ गिरे, उसकी डालियां गिरी. वहीं सुन्दरनगर में एक विशाल मोबाइल टावर धरासायी हो गया. हालांकि टावर गिरने से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन इस आपदा ने लोगों को सचेत कर दिया. सुन्दरनगर चौक से सटे दुर्गा पूजा मंडप के बगल में लगा मोबाइल टावर तेज आंधी के कारण गिर गया. टावर को जमीन पर स्थापित किया गया था. जिसके कारण वह किसी के घर अथवा दुकान पर नहीं गिरा. बताया जाता है कि उक्ट टावर एयरटेल कंपनी है. घटना के बाद कंपनी के स्टाफ ने आकर टावर से बिजली कनेक्शन को डिसकनेक्ट कर दिया. जिससे शॉट-सर्किट नहीं हो.  स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षा के दौरान छोटे-छोटे ओले भी गिरे. वहीं सुन्दरनगर-हाता रोड एवं जादूगोड़ा रोड में सड़क किनारे स्थित कई पेड़ एवं उसकी डालियां सड़क पर टूटकर गिर गई. जिसके कारण लोगों को आवागमन में आंशिक परेशानी हुई. वहीं एजबेस्ट्स की बने कई घरों के छप्पर उड़ गए. आंधी-बारिश के दौरान बिजली कट गई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur  : साकची में संघवी ब्रदर्स के मालिक को धक्का मारकर फरार हुआ बाइक चालक, टीएमएच में जीवन-मौत से जुझ रहे विनोद देसाई

गर्मी से मिली राहत

शनिवार को दिन में धूप खिली. हालांकि दोपहर बाद धूप-छांव का दौर देखने को मिला. लेकिन गर्मी से राहत नहीं थी. उमस के कारण लोग परेशान दिखे. शाम 5.30 बजे के बाद आंशिक हवा के बाद तेज आंधी चलने लगी. इस दौरान गरज के साथ वर्षा होने लगी. वर्षा होने से लोगों को गर्मी से काफी निजात मिली. मौसम विभाग के अनुसार वर्षा होने के कारण जमशेदपुर का तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को तापमान सामान्य से अधिक था. मौसम विभाग ने दोपहर में अपने पूर्वानुमान में 40-50 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने तथा वज्रपात के साथ वर्षा की चेतावनी जारी की थी.

आंधी-बारिश से अछूता रहा आदित्यपुर

शनिवार की शाम में आये आंधी व वर्षा से जमशेदपुर से सटा आदित्यपुर अछूता रहा. आदित्यपुर-गम्हरिया में उस समय आंशिक हवा चली. लेकिन वर्षा नहीं हुई. यहां किसी तरह की क्षति की सूचना नहीं है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: पीएम जनमन योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम को बड़ी सौगात, बनेंगी 8 नई सड़कें

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: हाथी-घोड़ा मंदिर के पास ट्रेलर अनियंत्रित, दो कारें और बाइक क्षतिग्रस्त

जमशेदपुर:  साकची थाना क्षेत्र के हाथी-घोड़ा मंदिर के पास शुक्रवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। साकची से मानगो की ओर जा रहा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो…

Spread the love

Saraikela: निर्माणाधीन शेड में मजदूर की मौत, परिजन ने मुआवजे के बिना अंतिम संस्कार से किया इनकार

कोलबीरा: रामा इंफ्राटेक कंपनी के निर्माणाधीन शेड में शुक्रवार सुबह एक मजदूर की ऊंचाई से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी सहकर्मियों ने मजदूर के परिवार को दी।…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *