
“”।
रामगढ़: डॉ. महलक्ष्मी प्रसाद सिविल सर्जन, रामगढ़ की अध्यक्षता में दो दिवसीय नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम से संबन्धित प्रशिक्षण 26 से 28 मई तक किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन द्वारा किया गया। । जिले के सभी सीएचसी एवं सदर अस्पताल से चार ANM एवं एक GNM को प्रशिक्षण दिया जाना है। उक्त प्रशिक्षण का उद्धेश्य सुरक्षित एवं स्वस्थ प्रसव कराना तथा जनोपरांत नवजात शिशु के स्वास्थ्य की देख भाल करना है। जिसका विशेष उद्धेश्य प्रसवोपरांत नवजात शिशु की देख भाल एवं उसकी सुरक्षा करना है । कार्यक्रम का संचालन DRCHO, DPM एवं DPMU Coordinator विमल केशरी के द्वारा किया गया। डॉ आशुतोष त्रिपाठी, MOIC गोला एवं डॉ. रश्मी रोमिला सांगा MOIC, मांडू द्वारा प्रशिक्षण देने का कार्य किय ।