Singhbhum Chamber: चेंबर में शोक सभा आयोजित, पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

श्रद्धांजलि देने उमड़े शहर के व्यापारी उद्यमी

Jamshedpur: सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा बुधवार को चेंबर के पूर्व अध्यक्ष स्व.अशोक भालोटिया के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में चेंबर के पदाधिकारियों, पूर्व अध्यक्षगण एवं सदस्यों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि अशोक भालोटिया एक सौम्य, संवेदनशील और निर्भिक इंसान थे. उन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण पल चेंबर को समर्पित करते हुये अपना योगदान दिया. उन्होंने एक साधारण सदस्य से लेकर कई पदों को सुशोभित किया. इनमें उनके अध्यक्षीय कार्यकाल के वे चार वर्ष भी जब कोरोना काल आया. जिसमें उन्होंने चेंबर के सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन किया. अध्यक्ष ने संबोधन में कहा कि इस दौरान उन्हें अशोक भालोटिया के सानिध्य में कार्य करने का मौका मिला और उनसे बहुत कुछ सीखा. 

इसे भी पढ़ेः Deoghar: AIIMS के डायरेक्टर से इंटक नेताओं ने की मुलाकात – बहाली को लेकर की यह मांग

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व अध्यक्ष वी.के. मेहता ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुये कहा कि उद्यमी और व्यवसायी समाज के बीच एक कर्मठ उद्यमी हमसबों के बीच से चला गया जो एक सफल उद्यमी होते हुये भी एक समाजसेवक के रूप में अपनी पहचान बना गया. वहीं पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया ने कहा कि चेंबर के प्रति अशोक भालोटिया की कर्मठता उन्हें चेंबर के पूर्व अध्यक्षों के बीच एक अलग पहचान देती है.  उन्होंने व्यवसायी उद्यमी हित के साथ ही समाजसेवा में अपने परिवार के कार्यों को आगे हमेशा आगे बढ़ाया।  उनकी कार्यशैली चैम्बर सदस्यों और समाज को प्रेरित करेगी.

इसे भी पढ़ेः  Jamshedpur: एमेच्योर शत मिश्रा ने तीन शॉट्स के अंतर से जीता प्री-क्वालीफाइंग II, 28 खिलाड़ी अंतिम चरण में पहुंचे

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, निर्मल काबरा, महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, पुनीत कांवटिया, एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया के अलावा एसिया के महासचिव प्रवीण गुटगुटिया, अशोक गोयल, नरेश मोदी ने भी सदस्यों को संबोधित करते हुये उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट की. इस दौरान अशोक भालोटिया के परिवार के गजानंद भालोटिया, अरूण भालोटिया, अजय भालोटिया, प्रशांत भालोटिया एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे.

शोक सभा में यह लोग थे उपस्थित

श्रद्धांजलि सभा में चेंबर के मनोज गोयल, आनंद चौधरी, सतीश सिंह, पवन शर्मा, प्रकाश मोदी, सांवरमल शर्मा, सीए जगदीश खंडेलवाल, बिनोद शर्मा, गोविन्द अग्रवाल, राजेश मित्तल, रमेश अग्रवाल, पवन पोद्दार, अमित सरायवाला, अशोक मोदी, मनीष बाकरेवाल, पीयूष चूड़ीवाला, सुरेश देबुका, किशन संघी, बजरंग अग्रवाल गोलमुरी, संजय अग्रवाल, भरत अग्रवाल, सहित काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमीगण मौजूद थे.


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: श्रावण की अंतिम सोमवारी पर मनोज तिवारी देंगे संगीतमय प्रस्तुति, जिला प्रशासन भी आमंत्रित

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर आगामी 4 अगस्त को साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होने वाली भजन संध्या को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. हर…


Spread the love

Jamshedpur: जिले में स्तनपान सप्ताह शुरु, उपायुक्त की अपील – “माताओं को करें प्रेरित, शिशु को दें जीवन का पहला अमृत”

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिले में 1 से 7 अगस्त तक ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ मनाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य नवजात शिशुओं को बेहतर पोषण, स्वास्थ्य और…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *