Kharagpur: खड़गपुर में तृणमूल समर्थकों का प्रदर्शन उग्र, DRM आवास घेरा – असित पाल घायल

Spread the love

खड़गपुर: तृणमूल कांग्रेस समर्थित खड़गपुर बस्ती बचाओ संग्राम कमेटी द्वारा बुधवार को रेल मंडल प्रबंधक के.आर. चौधरी के सरकारी आवास के समक्ष घेराव आंदोलन आयोजित किया गया. आंदोलनकारी सुबह से ही बैनर और नारे के साथ डटे हुए थे.

जैसे ही मंडल रेल प्रबंधक चौधरी कार्यालय के लिए रवाना हुए, प्रदर्शनकारियों ने उनके वाहन को रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा उन्हें हटाने के क्रम में धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई.

इस घटना के दौरान तृणमूल युवा कांग्रेस के मिदनापुर सांगठनिक जिला उपाध्यक्ष असित पाल अस्वस्थ हो गए. उन्हें तत्काल चांदमारी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि RPF द्वारा बिना चेतावनी के लाठीचार्ज किया गया.

संभावित तनाव को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पहले से ही डीआरएम आवास के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी थी. बड़ी संख्या में RPF और RPSF के जवानों की तैनाती कर क्षेत्र को किलेबंदी जैसी सुरक्षा व्यवस्था में तब्दील कर दिया गया था.

मिदनापुर से टीएमसी सांसद जून मालिया ने सोशल मीडिया पर इस घटना की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण था, परंतु डीआरएम के आदेश पर अचानक लाठीचार्ज किया गया. उन्होंने इसे “बर्बर और अलोकतांत्रिक कृत्य” बताते हुए कहा “क्या रेलवे अधिकारी आम नागरिकों की मांगों से इतने भयभीत हैं? यह आंदोलन किसी राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि झुग्गीवासियों के अस्तित्व की लड़ाई है. लाठी या धमकी से इसे नहीं रोका जा सकता.” उन्होंने असित पाल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और आंदोलनकारियों के साथ मजबूती से खड़े रहने की बात भी कही.

आंदोलनकारियों की मांगें
प्रदर्शनकारियों ने डीआरएम और एडीआरएम पर आम नागरिकों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया. उनके द्वारा लगाए गए मुख्य नारे थे:

“डीआरएम हटाओ, अत्याचार बंद करो”

“झुग्गीवासियों को उजाड़ना बंद करो”

“रेलवे प्रशासन जवाब दो”

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रेलवे प्रशासन बिना पुनर्वास के झुग्गी बस्तियों को उजाड़ना चाहता है, जो मानवाधिकार का उल्लंघन है. आंदोलनकारियों ने साफ किया कि वे अपने घर और जमीन के हक के लिए अंत तक लड़ेंगे.

 

इसे भी पढ़ें : Jhargram : बर्खास्त शिक्षकों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पुन: बहाल करने की मांग की


Spread the love

Related Posts

Jharkhand: मोदी कैबिनेट का बड़ा निर्णय, झारखंड को मिली रेल सौगात स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में दो महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। कुल ₹6405 करोड़ की लागत…


Spread the love

Jamshedpur: झारखंड के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने संभाली मध्यप्रदेश में सियासी कमान

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में चलाए जा रहे ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता को…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *