
झाड़ग्राम : गोपीबल्लभपुर प्रखंड संख्या 2 के चाइनीशोल पंचरुखी अमदापल बड़ा असनबोनी रामचंद्रपुर ग्वालमारा सहित आसपास के दर्जनों गांवों में आए दिन बिजली गुल होने की समस्या से त्रस्त होकर ग्रामीणों ने आज सुबह 8 बजे से चाइनीशोल स्थित बस स्टैंड पर राज्य राजमार्ग को जाम कर दिया है। गांव के सरजीत सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई कि नहीं बिजली गुल होना आदत सी बन गई है।
शिकायत के बावजूद भी कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया
लंबे समय तक बिजली गुल होने से लोगों को पेयजल सहित अन्य कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में बिजली विभाग को बारंबार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया। जिसके कारण आक्रोशित सभी ग्रामीणों द्वारा आज सड़क जाम करने को बाध्य हुए हैं। बिजली गुल होने की समस्या पिछले कई वर्षों से निरंतर जारी है। परंतु संबंधित विभाग को इस ओर ध्यान ही नहीं है। इन दिनों क्षेत्र में पड़ रहे भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली विभाग अगर सचेत नहीं हुआ तो आगे चलकर ग्रामीणो द्वारा संयुक्त रूप से आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे। सड़क जाम की खबर मिलते ही बेलियाबेडा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जाम हटाने एवं यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए प्रयासरत है।
इसे भी पढ़ें : Gamharia : आमडीह में आयोजित अखंड हरिकीर्तन का समापन