
सरायकेला: चौका थाना क्षेत्र के खुंटी पहाड़धार स्थित नर्सिंग इस्पात कंपनी के विस्तार का ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं। ईचागढ़ के खूंटी गांव में हुई ग्राम सभा में सैकड़ों ग्रामीण जुटे और कंपनी के खिलाफ जमकर आवाज उठाई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी मजदूरी दर, कृषि नुकसान और प्रदूषण जैसी गंभीर समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रही है। यहां तक कि विश्वकर्मा पूजा के मौके पर ग्रामीणों को कंपनी गेट से खदेड़ दिया गया और उनके साथ मारपीट भी की गई।
ग्रामीणों का कहना है कि अब कंपनी महिला समितियों को प्रलोभन देकर आगामी जनसुनवाई में शामिल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे किसी भी कीमत पर विस्तार योजना को स्वीकार नहीं करेंगे।
29 अगस्त को कंपनी परिसर में आयोजित होने वाली जनसुनवाई का भी ग्रामीणों ने बहिष्कार करने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि सुनवाई सार्वजनिक स्थल की बजाय कंपनी की चारदीवारी के भीतर की जा रही है, जो पारदर्शी नहीं है। ग्रामीणों की मांग है कि कंपनी का विस्तार रद्द किया जाए और उसे किसी अन्य स्थान पर स्थापित किया जाए।
ग्रामीणों ने पहले भी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के केंद्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक प्रत्याशी तरुण महतो को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। ग्राम सभा में भी उन्हें बुलाया गया। तरुण महतो ने आरोप लगाया कि कंपनी पनला डैम का पानी चोरी-छिपे इस्तेमाल कर रही है, जबकि वह पानी ग्रामीणों की खेती के लिए नहरों में जाना चाहिए।
ग्राम पंचायत के मुखिया सुखराम मांझी ने चेतावनी दी—“यह जमीन हमारे बाप-दादाओं की है, इसे हम ऐसे ही लूटने नहीं देंगे।”
बैठक में मुखिया सुखराम मांझी, जिला परिषद सदस्य सविता मार्डी, पंच परीक्षित महतो, JLKM केंद्रीय संगठन महासचिव फुलचांद महतो, जिला उपाध्यक्ष गुरुपद महतो, मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार महतो, प्रखंड मीडिया प्रभारी दिलीप महतो, मुकेश पांडेय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: ट्रंप का टैरिफ टेरर भारत को प्रभावित नहीं करेगा – J.P. पांडेय