
पश्चिमी सिंहभूम: गुवा में अबुआ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण देवगम ने की, जबकि जिला उपाध्यक्ष सह पर्यवेक्षक अशोक दास विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
बैठक का मुख्य विषय प्रत्येक प्रखंड में निगरानी पर्यवेक्षक की नियुक्ति और उनकी भूमिका को स्पष्ट करना रहा. जिला कमेटी के निर्देशानुसार, योजनाओं के क्रियान्वयन पर निगरानी बनाए रखने के लिए प्रत्येक पंचायत में पर्यवेक्षक नियुक्त करने के प्रस्ताव पर गंभीर चर्चा की गई. इसी क्रम में अशोक दास को गुवा प्रखंड के लिए निगरानी पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया.
बैठक में इस बात पर विशेष बल दिया गया कि “अबुआ सरकार” द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. इसके लिए पंचायत स्तर पर भी पर्यवेक्षक नियुक्त कर निगरानी को मजबूत करने की दिशा में कार्य करने पर सहमति बनी.
एक प्रखंड स्तरीय डेलीगेशन टीम भी गठित की गई है, जो विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ नियमित बैठक कर योजनाओं की समीक्षा करेगी. यह टीम ज़मीनी हकीकत से अवगत होकर आगे की रणनीति तैयार करेगी तथा योजनाओं की प्रगति पर निरंतर निगरानी रखेगी.
बैठक में उपस्थित व्यावसायिक वर्ग के जिला अध्यक्ष प्रेम गुप्ता ने कहा, “अबुआ सरकार की मंशा है कि जनकल्याणकारी योजनाएं सिर्फ कागज़ों में न रहें, बल्कि धरातल पर प्रभावशाली रूप से लागू हों. इसके लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा.”
इस बैठक में संगठन सचिव वृंदावन गोप, प्रखंड सचिव आलोक अजय तोपनो, उपाध्यक्ष कमरान रज़ा, सह सचिव हीरा मोहन पूर्ति, संगठन सचिव शमशाद आलम, जिला सदस्य विपिन पूर्ति, रिमू बहादुर, मनोज लागुरी, आमिर अंसारी, साकिब अंसारी, सन्यासी राम, नौशाद अख्तर सहित प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के अध्यक्ष, सचिव और अन्य पार्टी सदस्य उपस्थित थे. सभी ने संगठनात्मक तालमेल से योजनाओं को ज़मीन पर उतारने का संकल्प दोहराया.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: काम के दौरान कुएं में गिरने हुई थी मजदूरों की मौत, मिला मुआवज़ा