
जगन्नाथपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत दाउबेड़ा और दुड़िरता गांव में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक सोनाराम सिंकु ने नारियल फोड़कर किया. इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही.
दाउबेड़ा में सड़क निर्माण का शुभारंभ
तोड़ांगहातु पंचायत के ग्राम दाउबेड़ा में सोनाराम मुंडा के घर से डुका मुंडा के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों, वृद्धों, विधवाओं और निराश्रित बुजुर्गों को कंबल वितरित किए गए.
इस मौके पर जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरू, प्रखंड प्रमुख बुधराम पूर्ति, मुखिया रविंद्र टीयू, उपमुखिया शशि भूषण बोयपाई, मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रधान, वरिष्ठ कांग्रेसी विपिन सिंकु सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे.
दुड़िरता गांव में विकास की नई कड़ी
कलैया पंचायत के ग्राम दुड़िरता में स्कूल से नाथो जेराई के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया. यहां भी विधायक सोनाराम सिंकु ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह सड़क ग्रामीणों के लिए बड़ी सुविधा प्रदान करेगी. वहीं, इस कार्यक्रम में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया.
शिलान्यास कार्यक्रम में जिला सचिव शाहरुख आली, मुखिया जयश्री तिरिया, उपमुखिया रश्मि रेखा बिरुवा, पंचायत समिति सदस्य उमेश चंद्र तिरिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विपिन सिंकु, संजय गोप, दीपक गोप, प्रकाश गोप, रोशन पान, रसिका लागुरी, लोकनाथ पान, रंजीत गागराई, इकबाल अहमद, मोहम्मद मुजाहिद, मिनाज अख्तर और अन्य सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: मंत्री दीपक बिरुवा ने PCC सड़क निर्माण का किया शिलान्यास