
गुवा: मजदूरों और किसानों पर केंद्र व राज्य सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बुधवार को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया. इस हड़ताल को झारखंड जेनरल कामगार यूनियन (144/07) ने जोरदार समर्थन देते हुए पश्चिम सिंहभूम जिले के गुवा-बड़ाजामदा और नोवामुंडी क्षेत्र में प्रदर्शन एवं पुतला दहन के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद की.
यूनियन के जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में गुवा पोस्ट ऑफिस चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर मानसिंह तिरिया ने तीखे शब्दों में कहा – “झारखंड के पास लोहा-पत्थर की भरमार है, लेकिन यहां के मजदूरों का भविष्य अंधकारमय बना दिया गया है.”
उन्होंने कहा कि टाटा, सेल, रुंगटा, उषा मार्टिन जैसी कंपनियां आजादी से पहले से खनन कर रही हैं, फिर भी समान कार्य के लिए समान वेतन, 240 दिनों की सेवा पर स्थायी नियुक्ति और कैजुअल मजदूरों के हितों की रक्षा जैसे बुनियादी अधिकारों से मजदूर आज भी वंचित हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बारिश भी नहीं रोक सकी विरोध की लहर, जमशेदपुर में भारत बंद को मिला RJD का ज़ोरदार समर्थन
मानसिंह तिरिया ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि “मोदी सरकार पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है. सार्वजनिक प्रतिष्ठानों का निजीकरण, ठेकेदारी प्रथा, फिक्स टर्म नियुक्ति, वेतन कटौती, और यूनियन अधिकारों पर हमले से मजदूर तबाह हो रहे हैं.”
राज्य सरकार को भी उन्होंने नहीं बख्शा और कहा कि मजदूरों के संरक्षण की बजाय उनका शोषण बढ़ रहा है. साथ ही किसानों को उचित मूल्य न मिलने की भी कड़ी आलोचना की. इस प्रदर्शन में झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील गगराई, जिला सचिव चुम्बरू पिंगुवा, प्रखंड प्रभारी सुनील लागुरी, मदन सिंकू, नरसिंह पूर्ति, लुकना पूर्ति, लक्ष्मण बालमुचू, बबलू हेंब्रम, सोमा हाइबुरू, माझी बानसिंह, कृष्ण बिरुआ सहित दर्जनों कार्यकर्ता और मजदूर शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें : Bundu : देशव्यापी आम हड़ताल का बुंडू-तमाड़ में दिखा असर, बारिश के बावजूद सड़क पर उतरे बंद समर्थक